बातें तेरे आकर चले जाने की
सोचा था मैंने कि साथ होगा तेरा, मिलेगा सिरहाने मुझे बाहों का तेरा, छांंव भी मिलेगी मुझे तेरे बालों की, आईना मिलेगा आँखों की तेरी...
सोचा था मैंने कि साथ होगा तेरा, मिलेगा सिरहाने मुझे बाहों का तेरा, छांंव भी मिलेगी मुझे तेरे बालों की, आईना मिलेगा आँखों की तेरी मुझे, तेरा मासूम-सा चेहरा थाम कर हाथों से अपनी करुँगा बातें तुमसे, तुम बस कहते रहतीं और मैं खामोश तुम्हें देखा करता…ये ख्वाब मेरे ख्वाब बनकर ही रह गये। सच...