भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शानिवार को खेला गया। जहां भारतीय टीम ने पुछल्ले बल्लेबाजों की बदौलत पहली पारी में 400 रन का विशाल स्कोर कर दिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम पर पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में महज 91 रनो पर सिमट गई और टीम पहला मैच एक पारी और 132 रनों से हार गई। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।
मोहम्मद शमी ने मर्फी को जड़े लगातार दो छक्के
शानिवार को तीसरे दिन के खेल में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने आगे खेलना शुरू किया। लेकिन रवींद्र जडेजा कुछ खास नहीं कर सके और 70 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारत की ओर से बल्लेबाजी करने आए भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जिन्होंने आते ही अपना विस्फोटक रूप धारण कर लिया।
शमी ने आते से ही बड़े बड़े शाॅट्स लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने 9वें विकेट के लिए अक्षर पटेल के साथ 62 रनों की साझेदारी की, जिसमें शमी ने 37 रन बनाए। उनकी पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। जिसमें 2 छक्के उन्होंने 7 विकेट मर्फी की दो लगातार गेंदों पर लगाए, जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला।
ALSO READ:स्काॅट बोलेंड को जैसे ही मोहम्मद शमी ने किया आउट, मैदान में घुस गये ईशान किशन और शुभमन गिल तो राहुल द्रविड़ का दिखा रौद्र रूप, देखें टीम इंडिया के जीत सेलिब्रेशन का वीडियो
शमी पर बने कई मीम्स
जब शमी बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने बड़े ही विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 78.72 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने 3 धुंआधार छक्के लगाए। उनकी बल्लेबाजी पर सोशल मीडिया पर कई मीम्स बने।जहां कुछ फैंस ने पुष्पा राज बताया तो कुछ ने भारत का दादा बताया।
Mohd. Shami hitting 2 consecutive sixes to Todd Murphy : #INDvsAUS #INDvAUS #BGT2023 pic.twitter.com/iiZQuMr7Z1
— Nidhi Surana (@Nids_surana) February 11, 2023
Md Shami | Allrounder .#Shami #mdshami pic.twitter.com/9H4UbNvVDR
— Farhad Sekh (@farhadsekh22) February 11, 2023
हालांकि मर्फी ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत की पारी में 7 विकेट हासिल किए। यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू दूसरा सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन है। साथ ही वह पहले ऑफ स्पिनर बने, जिन्होंने पहली पारी में 7 विकेट चटकाए हो।
Thisss Expression From Toddd Damnnnn shamii Courtesy #INDvsAUS#ToddMurphy #Shami #RohitSharma #TestCricket #INDvAUS pic.twitter.com/b1zAHJFkAJ
— MUTUAL_ (@HISHANTHRAOO) February 11, 2023
Md. Shami: pic.twitter.com/5p5u4logkw
— Aditya (@Adityakrsaha) February 11, 2023
ALSO READ: “इस जीत का पूरा श्रेय सिर्फ और सिर्फ….” कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया पहले टेस्ट में मिली जीत का पूरा श्रेय