बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधे। इस खूबसूरत जोड़ी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 7 फरवरी, 2023 को दोनों साथ में घूमने निकले और इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ तस्वीरें शेयर कीं।
जिसके बाद फैंस दोनों की जोड़ी पर प्यार बरसाने लगे। सिड-कियारा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं कियारा और सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर जयमाला की शादी का एक वीडियो शेयर किया है।
कियारा आडवाणी ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। यह वीडियो बहुत ही खूबसूरत है। वीडियो की शुरुआत कियारा की एंट्री से होती है। कियारा फूलों की क्यारी के नीचे मंडप की तरफ जाती नजर आ रही हैं। वहीं सिद्धार्थ दूल्हे का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। दुल्हन के रूप में कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
कियारा भी सिड की तरफ जाते हुए डांस करती नजर आ रही हैं। दोनों एक दूसरे को हार पहनाते हैं। इस दौरान दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वरमाला के दौरान उन पर गुलाब के फूल बरसाए जाते हैं।
वरमाला के बाद सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे को किस करते हैं। कियारा और सिद्धार्थ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कपल के वीडियो पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. कपल के जयमाला वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक रिएक्शन दे रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी का मंगलसूत्र सेलेब डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया था और इसके चारों ओर काले मोती के साथ केंद्र में एक बड़ा हीरा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा के मंगलसूत्र की कीमत 2 करोड़ रुपये है।
दुल्हन कियारा आडवाणी का उसके ससुराल वालों ने ढोल-नगाड़ों के साथ घर में स्वागत किया, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा लाल पोशाक में बहुत खूबसूरत लग रहे थे,हालांकि कीमत की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी के बाद सिड और कियारा मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल 12 फरवरी यानी इस रविवार को मुंबई में एक रिसेप्शन का आयोजन करेगा।
View this post on Instagram
A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)
The post कियारा आडवाणी ने शेयर किया शादी का इनसाइड वीडियो… ऐसे पहने वरमाला… appeared first on Common Pick