आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया. भारत ने आज के मैच में बढ़िया बल्लेबाज की. कल 77 रन से आगे खेलती हुई भारतीय टीम दूसरे टीम का खेल खत्म होने तक 321 रन बना लिया था. हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेब्यू करने वाले टाॅड मर्फी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया.
टाॅड मर्फी ने खोला ये राज
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए टाॅड मर्फी ने कहा,
‘मैच में आते ही, मैं कम से कम एक विकेट लेने की उम्मीद कर रहा था. डेब्यू में पांच विकेट के साथ दिन खत्म करना एक खास दिन है. यह बहुत कमाल का सप्ताह रहा है, यह सब काफी तेजी से हुआ है. जिस क्षण से मुझे पता चला कि मैं अब तक खेलता रहूंगा, बस इसे अपनाने की कोशिश की और इसके साथ आने वाली हर चीज का आनंद लिया. मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि मेरी बॉडी लैंग्वेज काफी अच्छी हो और मुझे खुद पर विश्वास हो.’
ALSO READ: “उसने कहा कि….”अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ली चुटकी, इन्हें दिया शानदार बल्लेबाजी का श्रेय
अश्विन-जडेजा से ली सीख
इसके बाद टाॅड मर्फी ने कहा कि,
‘मुझे बहुत से लोगों से संदेश मिला कि राज्य क्रिकेट में मैं जो कुछ भी कर रहा हूं उसमें कुछ भी मत बदलो. मैंने जडेजा, अश्विन और अक्षर को देखा, वे जो कर रहे थे उसमें काफी निरंतरता थी. वे बहुत ज्यादा खोजने नहीं गए. वह कुछ ऐसा था जिसे मैं देख रहा था उस क्षेत्र में पर्याप्त गेंदें डाल रहा था ताकि प्रश्न लंबे समय तक पूछे जा सकें. उनका (परिवार) यहां होना शानदार है, मुझे दो रात पहले पता चला, यह उनके लिए पागलों की तरह भीड़ थी. एयरपोर्ट जाने के लिए उन्हें घर से रात के 2 बजे की छुट्टी थी. वे वास्तव में आभारी हैं कि उन्हें यहां आने का अवसर मिला.’
ALSO READ: “शेर छलांग लगाने को तैयार है” ऋषभ पंत ने शेयर की चोट से रिकवरी की तस्वीर, जानिए कितने दिनों में मैदान पर होगी वापसी