भारतीय टीम के आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लंबे समय बाद चोट से रिकवरी कर वापसी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अब तक बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले गेंदबाजी से 5 विकेट हाॅल हासिल किया और फिर और दूसरे धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त अंदाज में अर्धशतक ठोका।
वें अब भी 66 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। रविंद्र जडेजा के इस प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और मीडिया बौखला गए और उन्होंने जडेजा पर बेईमानी के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।
दो बार रविंद्र जडेजा को मिला जीवनदान
रविंद्र जडेजा आज के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के बाद बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने शुरूआत से ही जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक मौका मिला। यह मौका उन्हें भारतीय पारी के 85वें ओवर में मिला। जब टीम के कप्तान पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद जडेजा को डाली।
उनकी रफ़्तारभरी गुड लेंथ गेंद पर रविंद्र जडेजा ने डिफेंड करने की कोशिश की। लेकिन गेंद टप्पा खाकर तेजी से इंसविंग हुई और अंदर की ओर से आ गई, जिसकी वजह से गेंद पैड्स पर लगकर बल्ले को छू गई। ऐसे में कंगारू कप्तान पैट कमिंस द्वारा एलबीडब्ल्यू की अपील की गई। मगर अंपायर ने इस अपील को नकार दिया।
वहीं इसके पहले भी जब रविंद्र जडेजा क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए थे। 77वें में भी उनके खिलाफ अपील की गई थी। लेकिन वह भी नाॅटआउट पाए थे। उस दौरान भी आस्ट्रेलियाई टीम ने रिव्यू लिया था। लेकिन अंपायर ने उसे नाॅटआउट दे दिया था। अंपायरों के इन निर्णयों से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और मीडिया काफी नाराज नजर आ रहे हैं।
ALSO READ: और कितना नीचे जाओगे यार … फूट फूट कर रोये थे स्टीव स्मिथ, किंग विराट कोहली ने बचाई थी इज्जत और अब….
How is Jadeja not out there. “Umpires Call”??? It’s crashing into middle stump after hitting the pad LBW. DRS is football’s equivalent of VAR. Embarrassing for the sport @ICC @FoxCricket @btsportcricket #indaus #indvaus #indvsaus
— The Raven (@The_R_a_v_e_n) February 10, 2023
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई
रविंद्र जडेजा को आज की पारी में रिव्यू के कारण दो बार जीवनदान मिला। इससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नजर आए हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी खासी नाराज नजर आई।
ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने जडेजा के फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि रविंद्र जडेजा रिव्यू के कारण चाय के बाद भी संघर्ष कर रहे हैं। उनकी ट्वीट पर एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा भारत पर शर्म है।
DRS rigging now shame on india
— n (@paceandbounce_) February 10, 2023
हालांकि यह एक मात्र ट्वीट नहीं था। जिसपर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और लोगों ने जडेजा के नाॅटआउट पर नाराजगी जताई है। उनके अलावा भी कई लोगों ने भी रविंद्र जडेजा के नाॅटआउट रहने पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
ALSO READ: 120 रनों की पारी खेलकर भी खुश नहीं हैं कप्तान रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम पहुंचकर निकले आंसू तो विराट कोहली ने किया दिल जीतने वाला काम
That lbw appeal against Jadeja was reviewed. It was inconclusive from the replays if the ball came in contact with the pad first or the bat. Third umpire thought otherwise, for some reason and went on to ball tracking. Close close shave for Jadeja.
— || हिंदुस्थान || (@vyangyanik) February 10, 2023