आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ताजा स्कोर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 रन पर 2 विकेट था. क्रीज पर स्टीव स्मिथ और मार्कस लाबुशेन टिके हुए थे. इस मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के जगह पर सुर्यकुमार यादव को मौका दिया है.
शुभमन गिल को किया बाहर
पहले टेस्ट मैच से भारत के हाईली टैलेंटड बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के वजह से टीम से बाहर हो गए थे. अब भारतीय टीम मैनेजमेंट को श्रेयस अय्यर के जगह पर शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को मौका दिया जाएगा.
फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को यह उम्मीद थी कि श्रेयस अय्यर के जगह पर शानदार फाॅर्म में चल रहे बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दिया जाएगा. लेकिन सभी को चौंकाते हुए कप्तान रोहित ने सुर्यकुमार यादव को मौका दे दिया.
रोहित शर्मा के इस फैसले पर भारतीय फैंस बहुत नाराज हैं. फैंस का कहना है कि इससे घटिया फैसला कोई क्या लेगा.
ALSO READ:IND vs AUS: BCCI ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना पड़ सकता है भारत को शर्मनाक हार का सामना
यहां देंखे फैंस के रिएक्शन
What made you guys to avoid Gill in the playing 11???
— Don Berba (@d0nberba) February 9, 2023
From not being picked in T20I side in 2020 to becoming number one batter in T20Is and an all format player in less than three years, what a journey for SKY!
— Sameer Allana (@HitmanCricket) February 9, 2023
Kahe ka well deserved???
— Ishiraj (@Ishiraj1) February 9, 2023
Worst decision he is not even a odi player why test ? Gill far better than him no need of him in test this is big test and India already make mistakes
— कलाकार (@Yttomarcr7) February 9, 2023
Kuldeep Yadav and Gill needed in the team instead of sky and Axar.
— Mohit (@MohitJawa12) February 9, 2023
Death of test cricket
— Sumanth (@imsuman_24) February 9, 2023
In form batter gill ko drop , what’s happening here
— Somanath Somu 228 (@228Somu) February 9, 2023
ऐसी है प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
ALSO READ: सीरीज से पहले छेड़छाड़ की गई पिच पर Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात