भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही हैं जिससे पहले ही एक नया बवाल शुरू हो चुका है. दरअसल इस बार खिलाड़ियों को लेकर नहीं बल्कि पिच की शुरुआती छवियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया पर पिच से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है जिस पर अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज से पहले एक बहुत बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Rohit Sharma ने दिया जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने छेड़छाड़ की गई पिचों के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि मुझे बस ऐसा लगता है कि अगले 5 दिनों में खेले जाने वाले क्रिकेट पर ध्यान दें और पिच के बारे में ज्यादा चिंता ना करें.
पिच के बारे में काफी कुछ कहा गया था, लेकिन जो 22 खिलाड़ी बाहर है जो खेलते हैं, वह सभी गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं. इसलिए इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि पिच कैसी होगी और कितना टर्न होगा.
ALSO READ: IND vs AUS 1st Test: पिच को लेकर किच-किच, अब कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान
पिच के हिसाब से बनानी होगी योजना
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिच को लेकर योजना पर चर्चा की और बताया कि एक योजना होना और एक रास्ता निकालना काफी जरूरी है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि हर किसी का तरीका अलग होता है.
कुछ करना पसंद है तो पिच को गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारना पसंद है. इसलिए आपको उस तरह की योजना बनाकर खेलने की जरूरत है.
पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा( Rohit Sharma), केएल राहुल, शुभ्मन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
ALSO READ:T20 World Cup: वर्ल्ड कप में हुआ भारत की दमदार वापसी, बांग्लादेश को 52 रनों से रौंदा, अब पाकिस्तान से अगला मुकाबला