भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी शुरू होने में सिर्फ एक दिन बचा है. 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाना है. यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि इस सीरीज जीत से भारत सीधे तौर पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा. भारत का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा इस पर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान है.
रोहित शर्मा ने मैच से पहले कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में किसे मौका मिलेगा और किसे नहीं ये रोहित शर्मा ने आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत हद तक साफ कर दिया है. रोहित शर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा,
‘शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं, और कई बड़े शतक लगा चुके हैं. वहीं, हम देख चुके हैं कि सूर्यकुमार यादव क्या कर सकते हैं, लेकिन हमने अभी तक इसका फैसला नहीं लिया है कि हम दोनों में से किसको प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे.’
शुभमन गिल ने जिस तरह हाल ही में श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में कहर मचाया था, उसे अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में दोहरा दें तो फिर बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत की जीत पक्की है.
ALSO READ:IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से ठीक पहले BCCI ने चली चाल, इन दो खिलाड़ियों की कराई टीम इंडिया में एंट्री
भारत के पास क्वॉलिटी स्पिनर
नागपुर में टर्निंग पिच को लेकर बहुत सी बातें हो रही हैं, इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने राज खोला है. रोहित शर्मा ने कहा,
‘हमारे पास चार क्वालिटी स्पिनर हैं. आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है, वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जब भी मौका मिला है, दोनों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. हम बस अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं, दोनों देशों के जो भी 22 खिलाड़ी कल खेलने उतरेंगे, सभी बेहतरीन क्रिकेटर हैं और उन्हें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा.’
ALSO READ:ICC T20 Ranking: शुभमन गिल ने टी20 रैंकिंग में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को किया शर्मिंदा, लगा दी 168 स्थान की लंबी छलांग