गाजियाबाद। गाजियाबाद कोर्ट परिसर में बुधवार दोपहर एक तेंदुआ घुस गया। पुरानी बिल्डिंग के पास पहुंचे तेंदुए ने एक वकील और जूता पॉलिश करने वाले पर हमला कर दिया। जूता पॉलिश करने वाले व्यक्ति के कान पर झपट्टा मारा है। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, शाम 4:10 पर कचहरी में आईएमटी की तरफ से अचानक तेंदुआ घुस आया था। जिसके बाद पहली मंजिल पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में घुस गया। सीजेएम कोर्ट के ऑफिस न.050-के सामने जूते पोलीस करने वाले पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। तेंदुए को देख पूरे कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई।
तेंदुआ घुसते ही पुरानी बिल्डिंग के सारे कोर्ट रूम खाली हो गए हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल तेंदुआ बिल्डिंग में लोहे की ग्रिल के किनारे बैठा हुआ है। पूरी कचहरी में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम अभी मौके पर नहीं पहुंची है।
The post गाजियाबाद की कोर्ट में घुसा तेंदुआ, कई लोग घायल, मचा हडकंप first appeared on Common Pick.