आज के समय में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल (IPL) में खेलने का सपना देखते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि आईपीएल ने दुनियाभर के कई क्रिकेटरों को रातों-रात में करोड़पति और अरबपति बनाया है पर आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने पिछले 8 सालों से आईपीएल (IPL) का एक भी मैच नहीं खेला है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि वह पैसों की परवाह नहीं करते बल्कि हमेशा अपने देश के लिए खेलने के विकल्प को चुनते हैं.
IPL के आगे हमेशा अपने देश को चुना
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज माने जाने वाले मिचेल स्टार्क है जिन्होंने 2015 के बाद से कभी भी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है. आईपीएल से इतने लंबे समय तक खुद को दूर रखने की वजह उन्होंने खुद बताई है. इस खिलाड़ी ने पैसे की परवाह बिना करते हुए अपने आप को आईपीएल से दूर रखा है और हमेशा अपने देश के लिए खेलना पसंद किया है.
इन टीमों का रह चुके हैं हिस्सा हिस्सा
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने आखिरी बार आईपीएल (IPL) 2015 में हिस्सा लिया था जिस वक्त उन्होंने रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की तरफ से कमाल का खेल दिखाया था. आपको बता दें कि इससे पहले भी 2014 और 2015 में वह आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और 2016 में चोट के कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए थे.
इसके बाद आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था और उसके बाद वह कभी आईपीएल (IPL) में हिस्सा लेते नजर नहीं आए. आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी ने वापसी की जरूर संकेत दिए थे पर नीलामी से तुरंत पहले उन्होंने अपने हाथ पीछे खींच लिए.
देश के लिए है समर्पित
कुछ ही दिनों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी खेली जानी है जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा है लेकिन वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं पर उम्मीद है कि 17 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वह फिट होकर अपनी टीम में शामिल होंगे. आपको बता दें कि वह आईपीएल (IPL) खेलने से ज्यादा अपने देश के लिए खेलने पर तरजीह देते है.
ALSO READ:IND vs AUS: ‘वह ‘तोप’ हैं, उसके सामने रन कैसे बनाऊंगा’, इस भारतीय गेंदबाज से डरे उस्मान ख्वाजा, सरेआम लिया नाम