पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का देहांत दुबई के एक अस्पताल बीते दिन हो गया. परवेज मुशर्रफ क्रिकेट को बड़ा महत्व देते थे और साथ ही खिलाड़ियों को बहुत मानते थे. एक बार उन्होंने धोनी को बाल न कटवाने का सुझाव दिया था जो बयान बड़ा वायरल हुआ था. अब भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने परवेज मुशर्रफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया है.
सौरव गांगुली ने बताया परवेज मुशर्रफ का किस्सा
2004 में गांगुली की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरान टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पाकिस्तान को धूल चटाई थी. पाकिस्तान में 50 साल में पहली बार जीतने के बाद कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) काफी खुश थे.
सौरव गांगुली ने इस सीरीज के बाद में याद करते हुए कहा था कि,
‘वनडे मैच जीतने के बाद मैं भारत से आए दोस्तों के साथ खाना खाने बाहर गया था. मैं सुरक्षा के लिए पुलिस नहीं ले जाना चाहता था, क्योंकि मुझे हर समय बंदूक ही दिखती थी पाकिस्तान में. तो फिर हम लोग ऐसे ही निकल गए, लेकिन फूड स्ट्रीट पर खाना खाते हुए पकड़े गए. उस दिन रात को हम वापस आ गए.’
ALSO READ: IND vs AUS: खत्म हुआ ईशान vs केएस भरत का डिबेट, पूर्व चयनकर्ता ने बताया कौन होगा पंत का रिप्लेसमेंट, मिलेगा प्लेइंग XI में मौका
परवेज मुशर्रफ ने किया था गांगुली के पास फोन
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आगे बताया था,
‘अगले दिन सुबह 11 बजे मेरे पास परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का कॉल आया और उन्होंने कहा कि अब ऐसा न करें क्योंकि अगर कुछ हो जाएगा तो दोनों मुल्कों में झगड़ा हो जाएगा, युद्ध हो जाएगा. इतना संवदेनशील था. तो मैंने उन्हें समझाया कि थोड़ी आजादी चाहिए थी इसलिए निकल गए. आगे से ऐसा नहीं करेंगे.’
आप से बता दें मुबंई हमले से पहले भारत और पाकिस्तान में खुब क्रिकेट मैच होता था. दोनों टीमें बड़ी मजबूत थी और दोनों एक दूसरे को बढ़िया टक्कर देती थी. यहां तक कि आईपीएल के पहले ऑक्शन में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल हुए थे. लेकिन 26/11 हमले के बाद भारत-पाक क्रिकेट के लिए सब कुछ बदल गया.
ALSO READ: “शिखर धवन को बदनाम कर उनका करियर बर्बाद न करें” कोर्ट ने आयशा मुखर्जी को कड़े शब्दों में दिया आदेश