भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मैच में बड़े अंतर से हरा दिया है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने पहले बल्ले से एक उपयोगी पारी खेली और उसके बाद से उन्होंने फील्डिंग में भी कमाल कर दिया. सूर्यकुमार यादव ने स्लिप पर खड़े होकर एक के बाद एक मुश्किल कैच एक ही हाथ से पकड़ लिया. यह कैच इतने मुश्किल थे कि इसको लेने के बाद खुद सूर्यकुमार यादव को भी विश्वास नही हुआ.
सूर्यकुमार यादव बने स्पाइडरमैन
सूर्यकुमार यादव ने पहले ही ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी पर कमाल का कैच लपका. हार्दिक पंड्या के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर फिन एलेन के बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में उड़ गई. बॉल सिर के ऊपर से जाती देख सूर्या ने हवा में छलांग लगा दी और एक अविस्मरणीय कैच पूरा किया.
मैच के तीसरे ओवर में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने सेम-टू-सेम कैच पकड़ा. इस बार भी गेंदबाज हार्दिक पंड्या ही थे. इस ओवर की एक गेंद पर फिलिप्स के बल्ले से उसी तरह बॉल टकराई और स्लिप के ऊपर से चली लगी. सूर्या ने अपने पंजे ऊपर किए और दोबारा गजब कैच पकड़कर फिलिप्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. आइये आपको इसका वीडियो दिखाते हैं.
यहाँ देंखे वीडियो
ICYMI – WHAT. A. CATCH #TeamIndia vice-captain @surya_14kumar takes a stunner to get Finn Allen #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/WvKQK8V67b
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
ALSO READ:भारत को मिला जसप्रीत बुमराह से भी घातक गेंदबाज, इरफान पठान कर रहे इस खिलाड़ी पर मेहनत
ऐसा रहा मैच
इस मैच में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन सिर्फ एक रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल के शिकार बन गए, लेकिन दूसरी तरफ शुभमन गिल ने अपने टी-20 कैरियर का पहला शतक जड़ दिया. शुभमन गिल ने 63 गेंदो में 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 126 रनों की पारी खेली. दूसरी तरफ शुभमन गिल का साथ राहुल त्रिपाठी ने दिया.
राहुल ने 22 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली. कप्तान हार्दिक पंड्या अंत में 30 रनों की पारी खेली जिससे भारत का स्कोर 234 तक पहुंच पाया.
जवाब में न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाए. उन्होंने 25 गेंदो 35 रनों की पारी खेली. भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हार्दिक पंड्या रहे. हार्दिक ने 4 ओवर में 16 रन देकर चार सफलताएं प्राप्त की. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को दो-दो विकेट चटकाए.
ALSO READ: रवि शास्त्री ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक, कहा विश्व कप 2023 में पक्की है जगह!