BJP के सांसद योगी आदित्य नाथ ने ट्रम्प के मुस्लिम देशों के लोगों पे लगी पाबन्दी सही बताया है और कहा है कि भारत में भी ऐसा ही होना चाहिए, उन्होंने कहा कि मुस्लिम देशों के लोगों पे पाबन्दी भारत में भी लगनी चाहिए जिस से आतंकवाद को रोक जा सकता है.
ट्रम्प के फैसले को आतंकवाद विरोधी बताते हुए उन्होंने ट्रम्प के साथ साथ पुतिन और मोदी कि भी तारीफ की.
योगी ने कहा कि ट्रम्प ने अपने भासड़ में सिर्फ ब्लादिमीर पुतिन और मोदी जी का ही नाम लिए है और ट्रम्प मोदी को फॉलो भी करते हैं. मोदी जी तार्रेफ़ करते हुए योगी ने बताया कि जो राजनीतिक कदम टर्म सरकार अमेरिका आतंवाद को रोकने के लिए में उठा रही है, वो इंडिया में भी करने चाहिए.
उन्होंने कहा, क्या कैराना कोई मुद्दा नहीं है। क्या कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है। अगर इस देश के बहुसंख्यक, हिंदुओं को टॉर्चर किया जाता है तो क्या यह मुद्दा नहीं है। लेकिन अगर अल्पसंख्यक समुदाय के पैर में कोई कांटा भी चुभ जाता है, तो वह एक मुद्दा बन जाता है।