9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. आप से बता दें कि बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अगर भारत इस सीरीज को 4-0 या फिर 3-0 से जीत लेता है उसे आराम से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मौका मिल सकता है.
टेस्ट सीरीज भारत में होने वाला है इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अंडर-प्रेसर लग रही है. और अब ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लग गया है. आलराउंडर कैमरून ग्रीन चोट के वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए है.
कैमरून ग्रीन हुए बाहर
ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए है. दरअसल ग्रीन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाथ में चोट लग गई थी. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की एक तेज गेंद जाकर कैमरून ग्रीन के हाथ पर लगा जिसके वजह से उनका हाथ फ्रेक्चर हो गया था. इसी फ्रेक्चर के वजह से कैमरून ग्रीन को भारत के खिलाफ 9 से 13 के बीच होने वाले टेस्ट मैच को मिस करना पड़ेगा.
ऑस्ट्रेलिया के कोच ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा,
‘वह (कैमरून ग्रीन) इस समय जहां पर हैं, उसकी सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाजी है. हमारे कैंप में यह सुनिश्चित करना है कि हम कड़ी मेहनत के लिए जाने के लिए तैयार हैं. आत्मविश्वास पैदा करना मुख्य बात है, उसे पहले टेस्ट मैच में सफल होने के लिए तैयार करना, पर्याप्त समय देना, यह महत्वपूर्ण सवाल होगा. यदि कैमरून गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं है, तो उन्हें एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में मौका दिया जा सकता है, लेकिन अगर वह बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते हैं, तो मैट रेनशॉ और पीटर हैंड्सकॉम्ब की तरफ देखा जा सकता है.’
ALSO READ: IND vs NZ: दूसरे टी20 के साथ ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, अब वापसी है नामुमकिन!
ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर
ALSO READ: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी टीम इंडिया में वापसी अब है नामुमकिन, संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता