जैसा कि हम और आप सभी जानते है कि आज के दौर में शहरों में बढ़ते प्रदूषण ने सच में जीना मुहाल कर रखा है और साथ ही डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों ने आम आदमी कि जेब पे जैसे डाका डाल रखा हो. इस टाइम में उड़ीसा की तेजस्विनी प्रियदर्शिनी ने एक ऐसी साइकिल तैयार की जिसमे आपको बिना पैडल मारे सवारी का आनंद मिलेगा.
दरअसल उड़ीसा की 14 साल की तेजस्विनी प्रियदर्शिनी को यह आईडिया एक पंचर बनाने वाली के दूकान से आया जहाँ पंचर बनाने वाला एयरगन के इस्तेमाल से टायर की गांठों को हटाने के लिए करता था.
टेलीग्राफ से हुए इंटरव्यू में तेजस्विनी प्रियदर्शिनी ने बताया कि उनको इस बनाने में बहुत साडी दिक्कतें आयी लेकिन अपने सतत प्रयास से उन्होंने यह साइकिल तैयार कर ली है जिसे एक 10 किलोग्राम के कंप्रेस्ड एयर वाले सिलिंडर कि मदद से ६० किलोमीटर कि गति से चलाया जा सकता है. तेजस्विनी ने यह भी बताया कि उनके पिता जी ने ऐसे बनाने में उनकी काफी मदद कि और उन्हें हमेशा इसके लिए प्रोत्साहित भी किया.
इस साइकिल का प्रयोग जोई भी कर सकता है और साथ ही जो लोग पर्यावरण को लेके चिंतित हैं यह उनके लिए काफी सहायक होगी और साथ ही यह साइकिल दिव्यांगों के लिए एक वरदान कि तरह है.
इस साइकिल के उपयोग से हम पाने पर्यावरण को बचाने में सहायता कर सकते है. तेजस्विनी प्रियदर्शिनी ने कहा कि इस फार्मूला का उपयोग बाइक बनाने में भी किया जा सकता है.