एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो स्टार वर्सेज फूड में नजर आईं. यहां नोरा फतेही ने अपने करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. नोरा न…नोरा फतेही ने बताया कि जब वो टीनएजर थीं तब कनाडा में वेट्रेस का काम किया करती थीं. नोरा ने इस काम को बेहद चैलेंजिग बताया. एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंन..
नोरा ने कहा- वेट्रेस होना काफी मुश्किल है. इसके लिए आपको तेज होना चाहिए, आपके पास कम्यूनिकेशन स्किल, पर्सनैलिटी, अच्छी मेमोरी का होना बेहद जरूरी है.”लेकिन हां, ये पार्ट टाइम काम था, जिससे मैं पैसा कमा रही थी. मेरे ख्याल से कनाडा का ये कल्चर है. वहां हर किसी के पास काम है. आप स्कूल जाते हो, उसी दौ
नोरा अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. शो में नोरा ने खुद को शेप में रखने का सीक्रेट भी बताया. वे कहती हैं- मैं ऐसे कल्चर से आई हूं जहां स्किनी होना अ… ”फीमेल बॉडी में कर्व और थिकनेस पसंद की जाती है. मेरे लिए मैं हमेशा थिक और कर्वी होने की कोशिश करती हूं. वजन बढ़ाना चाहती हूं. ये हमारी कल्चरल मेंटैलि..
बॉलीवुड की फेमस बेली डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) लोगों के दिलों पर राज करती हैं। बहुत कम समय से नोरा ने इंइस्ट्री में अपनी पहचान बनाई, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वह डिप्रेशन का शिकार हुई थी। उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ने के बारे में भी सोचा था।
अंगद बेदी संग रिलेशनशिप में थी नोरा: स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोरा फतेही और अंगद बेदी एक समय में सीरियस रिलेशन में रह चुके हैं। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था, जिसके बाद अंगद ने नेहा से शादी कर ली थी। इतना ही नहीं नोरा ने एक्टर पर धोखा देने का आरोप लगाया था। इस ब्रेकअप से नोरा को बाहर आने में काफी वक्त लगा था। नोरा ने कहा था- ‘सभी लड़कियां अपनी लाइफ में कम से कम एक बार तो ब्रेक अप से गुजरती ही हैं।
मेरे लिए ये थोड़ा मुश्किल था। मैं टूट गई थी, लेकिन सच में इसी फीलिंग ने मुझे काफी बदल दिया। फिल्म ‘भारत’ के ऑडिशन के दौरान बेंच पर बैठी थीं और अचानक रोने लगीं थी। एक्ट्रेस ने आगे बताया- ‘मैंने 200 से 300 लोगों के बीच अपना ऑडिशन दिया। तब मैंने सोचा- नोरा उठो! तुम्हारी भूख कहां है? ऐसे हजारों लोग हैं जो आपकी तरह ही टैलेंटेड हैं, अच्छे दिखते हैं। आपको फिर वापस आने की जरूरत है। अचानक, मुझे अपना खोया हुआ आत्मविश्वास वापस मिला।
नोरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उन्हें ‘मानिके’ गाने में देखा जाएगा। इतना ही नहीं इन दिनों नोरा रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ को जज कर रही हैं। उनके साथ माधुरी दीक्षित और करण जौहर भी शो को जज करते हुए नजर आ रहे हैं।
The post नोरा फतेही डार्क सीक्रेट्स जान कर विश्वास नहीं होगा appeared first on Common Pick