भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की चल रही है। सीरीज़ का पहला मैच शुक्रवार को रांची में खेला गया था। अब सीरीज़ का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
यदि भारतीय टीम इस सीरीज़ में बने रहना चाहती है तो टीम इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करनी ही होगी। टीम इंडिया इस मैच में कुछ बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है। आईये जानते है भारतीय टीम के बारे में।
टाॅप ऑर्डर
पहले मैच में भारतीय टाॅप ऑर्डर ने पूरी तरह से निराश किया था। टीम ने अपने पहले तीन विकेट महज 15 रनों के अंदर ही गंवा दिए थे। ईशान किशन और शुभमन गिल ने महज 7 और 4 रन बनाए थे। जबकि राहुल त्रिपाठी मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। अब यही कारण है कि टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच में अपने टाॅप ऑर्डर में बदलाव कर सकती है। टीम शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को मौका दे सकती है।
ALSO READ:ICC Awards: बाबर आजम से लेकर सूर्यकुमार यादव तक, इन खिलाड़ियों के झोली में बरसे ICC अवार्ड्स, इस भारतीय को मिला इमर्जिंग ‘प्लेयर ऑफ इयर’
मध्यक्रम
पहले टी20 मैच में मिली हार में कहीं न कही जिम्मेदारी भारतीय मध्य क्रम की भी थी। टीम इंडिया की ओर से मध्य क्रम में केवल सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ही चल पाए थे। इन दोनों के अलावा दीपक हुड्डा कुछ खास नहीं कर सके थे।
हालांकि उनके बाद सुंदर ने अंत में अर्धशतक जरूर लगाया था लेकिन तब वें काफी लेट हो चुके थे। अब दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया सुंदर को बाहर बिठा सकती है। उनकी जगह टीम इंडिया किसी और खिलाड़ी को मौका दे सकती है।
गेंदबाजी
वही अगर गेंदबाजी की बात करें तो पहले टी20 मैच में गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे। खासतौर पर भारत के तेज गेंदबाजों ने। न्यूजीलैंड की पारी का 20वां ओवर मैच में टर्निग प्वाइंट साबित हुआ। जहां अर्शदीप सिंह ने 27 रन लुटा दिए थे। उनके अलावा मैच में उमरान मालिक और शिवम मावी ने काफी रन लुटाए थे। टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह की जगह मुकेश कुमार को मौका दे सकती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन – पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा/ जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार , उमरान मलिक और शिवम मावी
ALSO READ:IND vs NZ: ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल मचाने को है तैयार