कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज (IND vs NZ) का पहला मैच कल रांची में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन का स्कोर बनाया था. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 155 रन बना सका और मैच 21 रन से हार गया.
भारतीय टीम इस वक्त ज्यादातर युवा खिलाडियों पर भरोसा कर रही है. ऐसे में भारत के पास एक ही सीनियर खिलाड़ी नही है जो मैच में कंट्रोल कर सके. इस वजह फैंस द्वारा इस खिलाड़ी को खिलाने का मांग हो रही है.
किस खिलाड़ी को खिलाए हार्दिक पांड्या
हम यहां भारत के सबसे प्रमुख आलराउंडर रविन्द्र जडेजा की बात कर रहे है. आप से बता दे कि रविन्द्र जडेजा पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. इस सर्जरी के वजह से जडेजा को 5 महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ा.
अब चूंकि जडेजा पूरी तरह से फिट हो गए है तो फैंस को एक बार फिर से उनकी कमी महसूस हो रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) पहले टी20 में भारत की हार के बाद सबको यह लग रहा है कि रविन्द्र जडेजा के रूप में एक खिलाड़ी ऐसा होना चाहिए जोकि युवा और अनुभवी दोनों की मिक्सर हो.
ALSO READ:IND vs NZ: ‘सूर्या कल फिर चमकेगा’ लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान, अब खौफ में है विरोधी
रविन्द्र जडेजा ने की वापसी
रवीन्द्र जडेजा इस वक्त रणजी ट्राॅफी खेल रहे हैं. वह सौराष्ट्र टीम की कप्तानी करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ खेल रहे हैं. पहली पारी में जडेजा का प्रदर्शन साधारण रहा था और वह सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
वहीं गेंदबाजी में भी वह पुराने रंग में नही दिखे और सिर्फ एक विकेट ही दर्ज कर सके, लेकिन दूसरी पारी में रवीन्द्र जडेजा ने बताया उनको भारत का सबसे बेहतरीन आलराउंडर क्यों कहा जाता है.
दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए रवीन्द्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात तमिलनाडु के खिलाड़ियों को आउट किया और दुनिया को बताया मैं वापस आ गया हूँ. आप से बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी मे रविन्द्र जडेजा ने अपनी वापसी कर ली है.
ALSO READ:सचिन तेंदुलकर की बेटी Sara Tendulkar हुईं Oops Moment की शिकार, जैसे-तैसे बचाई इज्जत, VIDEO हुआ वायरल