भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे. टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और ऐसी ही उम्मीद टी-20 सीरीज में भी की जा रही है.
टी-20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है और टीम इंडिया (Team India) में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश की जा रही है.
धोनी के इस शिष्य से रहें सावधान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले एक ऐसे खिलाड़ी को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है जो टीम इंडिया (Team India) के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. दरअसल न्यूजीलैंड के सीनियर खिलाड़ी भी टी-20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे जिनकी गैरमौजूदगी में मिचेल सैटनर को कप्तान बनाया गया है.
उन्होंने मैच से पहले ही यह साफ कर दिया कि आईपीएल के दौरान धोनी के दिए हुए गुरु मंत्र उन्हें टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज में काम आएंगे. आखरी बार साल 2021 में सैंटनर ने भारत के खिलाफ टी-20 में कप्तानी की थी.
धोनी के साथ अच्छा रहा अनुभव
मिचेल संटनर ने आगे महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चर्चा करते हुए बताया कि धोनी और फिल्मिंग दोनों काफी शांत स्वभाव के हैं और मैं भी उसी तरह का हूं. उनके साथ खेलने का अनुभव बहुत शानदार रहा. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की है कि वनडे क्रिकेट में आजकल जितने बड़े स्कोर बन रहे हैं वह टी20 की तरह हो गया है. ऐसे में टी-20 का अनुभव वनडे में काफी काम आएगा.
ALSO READ:130 के स्ट्राइक से जोस बटलर ने बल्ले से मचाई तबाही, डेविड मिलर ने उड़ाए 4 छक्के, राॅयल्स की टीम को मिली शानदार जीत
हार्दिक पांड्या से हैं फिर से उम्मीदें
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है जिनसे एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. पांड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) ने अभी तक कमाल का खेल दिखाया है. वर्ल्ड कप के बाद से अभी तक जितनी भी टी-20 सीरीज खेली गई है उसमें टीम इंडिया (Team India) की तरफ से हार्दिक पांड्या कप्तानी करते नजर आए हैं.
पिछले साल के अंत में भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें न्यूजीलैंड को टीम इंडिया (Team India) ने हराया था. ऐसे में देखा जाए तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 22 मुकाबले हो चुके हैं जिसमें से टीम इंडिया (Team India) ने 12 और न्यूजीलैंड ने 9 मुकाबले जीते हैं. इस बीच एक मुकाबला ड्रॉ रहा.
ALSO READ:IND vs NZ: ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल मचाने को है तैयार