भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच ( IND VS NZ) तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच झारखंड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच में मेहमान टीम ने 21 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और इसी के साथ भारतीय टीम इस घरेलू सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है।
आज के मैच में बने कुल 10 बड़े रिकार्ड्स, सुन्दर ने अकेले खड़े किये कई रिकार्ड्स
1. डेवॉन कॉन्वे ने आज अपने टी20 करियर का 9वां अर्धशतक लगाया है.
2. डेरिल मिचेल ने आज अपने टी20 करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा है.
3. वाशिंगटन सुंदर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.
4. अर्शदीप सिंहने टी20आई इतिहास में भारतीय गेंदबाजो द्दारा तीसरा सबसे मंहगा ओवर फेंका है.
5. भारत और न्यूजीलैंड की टीम 23 बार टी20 में आमने-सामने हुई है. जिसमें 12 मैच भारतीय टीम ने जीता तो वहीं न्यूजीलैंड ने 10 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं एक मैच टाई रहा है.
6. न्यूजीलैंड ने इस टी20 मैच में 2 ओवर मेडन डाली, जिसमें पहला ओवर मिचेल सैंटनर ने तो वहीं दूसरा ओवर लॉकी फर्गुसन ने डाला.
ALSO READ:टीम इंडिया का मैच देखने पूरे परिवार के साथ पहुंचे धोनी, पूरे स्टेडियम में गूंजा धोनी-धोनी, फिर माही भाई ने किया दिल जीतने वाला काम
7. वाशिंगटन सुंदर ने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा है.
8. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या लगातार दूसरी बार टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हारे हैं, पिछले बार जब वो सीरीज का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ हारे थे तो सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था.
9. वाशिंगटन सुंदर चौथे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने एक ही मैच में 2 विकेट लेने के साथ ही अर्धशतक भी जड़ा है.
10. T20Is में भारत में भारत के खिलाफ टोटल <200 का बचाव करने वाली टीमें
NZ चेन्नई 2012 द्वारा 167
NZ नागपुर 2016 द्वारा 126
न्यूजीलैंड राजकोट 2017 द्वारा 196
न्यूजीलैंड रांची 2023 द्वारा 176
ALSO READ:IND vs NZ: ‘ऐसे तो ईशान भी बोलेगा मैं रांची का हूं मुझे खिलाओ…’, इस बल्लेबाज को मौका ना देने के सवाल पर भड़के रोहित शर्मा