भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जा रहा है। जहां मैच में भारत की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। न्यूजीलैंड की ओर से फिन एलन और डेवोन काॅनवे ओपनिंग करने आए हैं।
सुंदर ने लिए गजब का कैच
https://twitter.com/AwanishSharan/status/1618982980403499008
एकदिवसीय सीरीज़ में पूरी तरह से फ्लाॅप रहे फिन एलन ने टी20 सीरीज़ में धमाकेदार शुरूआत की। फिन एलन ने डेवोन काॅनवे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 43 रन की शुरुआत की। फिन एलन ने 23 गेंदों पर 35 रन रनों की धमाकेदार पारी खेली। फिन एलन को वाशिंग्टन सुंदर ने पांचवे ओवर में आउट किया।
इस ओवर में सुंदर ने पहले फिन ऐलेन को चलता किया। फिर इसी ओवर में मार्क चैपमने को अद्भुत कैच पकड़कर चलता कर दिया। बल्लेबाज ने गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर हवा में गई। गेंद को अपने साइड से जाता देख सुंदर उस पर झपटे और हवा में उड़ते हुए एक हाथ से असंभव कैच लपक लिया। वाशिंगटन सुंदर ने मार्क चैपमने को शून्य पर आउट किया।
डेवोन काॅनवे ने संभाली
वही अगर मैच की बात करें तो मैच में फिन एलन ने 35 रन की पारी खेली। इसके बाद चैपमेन आउट हो गए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए डेवोन काॅनवे और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला। काॅनवे ने अब तक 19 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेलकर रहे हैं। वही ग्लेन फिलिप्स ने 14 गेंदों पर 9 रन बनाए है। वही भारत की ओर से अब तक सुंदर ने 2 विकेट लिए है।
दोनों टीमें की प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
भारत (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
ALSO READ:IND vs NZ: ‘ऐसे तो ईशान भी बोलेगा मैं रांची का हूं मुझे खिलाओ…’, इस बल्लेबाज को मौका ना देने के सवाल पर भड़के रोहित शर्मा