टीम इंडिया (Team India) की जर्सी पहनना और भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करना यह कई खिलाड़ियों के लिए एक सपने जैसा होता है पर हर कोई इस सपने को सच नहीं कर पाता है.
आज हम टीम इंडिया (Team India) के एक ऐसे खिलाड़ी की चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद अब सन्यास ले लिया. उड़ीसा के इस तेज गेंदबाज ने भी टीम इंडिया के लिए खेलने का कई सालों तक सपना देखा पर यह सपना उनके लिए केवल एक सपना बनकर रह गया.
इस खिलाड़ी ने खत्म किया 15 साल लंबा करियर
हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बसंत मोहंती है जिन्होंने उड़ीसा और बंगाल के बीच हुए मुकाबले में अपना आखिरी मैच खेला और बंगाल के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए.
मैच खत्म होने के बाद बसंत मोहंती को एक शानदार सम्मान दिया गया जिनके साथी उन्हें कंधे पर बिठाकर मैदान से बाहर ले गए. इस खिलाड़ी ने 15 सालों में ओडिशा के लिए जो क्रिकेट खेला है उसे भूलना आसान नहीं है.
शानदार रहा करियर
टीम इंडिया (Team India) के इस खिलाड़ी के करियर पर एक नजर डालें तो साल 2007 में बंगाल के खिलाफ ही इन्होंने अपना डेब्यू किया था और आज बंगाल के खिलाफ ही खेलते हुए इन्होंने संन्यास लिया है. 15 सालों में इन्होंने 105 फस्ट क्लास मैच खेलते हुए 403 विकेट अपने नाम किए हैं.
इसके अलावा तीन बार मैच में वह 10 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं. बसंत मोहंती के रिकॉर्ड को देखकर साफ तौर पर उनके टैलेंट की एक झलक नजर आती है. इसके बावजूद भी आज तक इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिल पाया.
ALSO READ:6 महीने पहले हॉस्पिटल में भर्ती था टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, अब मैदान पर लौटते 7 खिलाड़ियों को अकेले भेजा पवेलियन, खौफ में कंगारू
इस खिलाड़ी को बनाया पहला और आखरी शिकार
बसंत मोहंती का करियर खत्म होने के दौरान एक बेहद ही शानदार नजारा देखने को मिला. साल 2007 में उन्होंने बंगाल के खिलाफ अपना पहला रणजी मैच खेला था. इस दौरान उन्होंने मनोज तिवारी के रूप में पहला विकेट हासिल किया था.
इससे भी शानदार बात यह है कि उन्होंने अपने करियर खत्म होने के दौरान आखिरी विकेट भी मनोज तिवारी के रूप में ही हासिल की है. ऐसे में मनोज तिवारी ने भी इस खिलाड़ी के संन्यास पर ट्वीट किया और उन्हें बेहद ही सम्मानजनक तरीके से बधाई दी.
ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से पहले अचानक फिट हुआ दुनिया का सबसे घातक ऑलराउंडर खिलाड़ी, खुद किया खेलने का ऐलान