गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र पुलिस ने रिवॉल्वर लहराकर रील बनवाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जांच में उसकी रिवॉल्वर का भी कोई लाइसेंस नहीं मिला इसलिए उसको पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बीते बुधवार को सोशल मीडिया में एक युवक का रिवाल्वर लहराते हुए वीडियो प्रसारित हुआ। 12 सेकेंड के वीडियो में युवक कमर से रिवाल्वर निकालता है। उसका लाक खोलकर गोलियों को चेक करता है। उसके बाद उसे लहराता है। उसमें गाना बज रहा है कि जिस दिन जमानत पर बाहर आऊंगा पिस्टल से महंगा तेरा लहंगा लाऊंगा। युवक लोगों के मन में डर बैठाने के लिए ऐसा कर रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की पहचान करने के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गईं। जांच में पता चला कि आरोपी राजीव विहार खोड़ा निवासी 24 वर्षीय रिहान है। पुलिस ने गुरुवार रात उसे धर दबोचा। पूछताछ में रिहान ने बताया कि उपरोक्त रिवॉल्वर लाइसेंसी है लेकिन वो कोई इसका कोई लाइसेंस या अन्य दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर रिहान को गिरफ्तार कर लिया है।
The post गाजियाबाद: ‘पिस्टल से महंगा तेरा लहंगा लाऊंगा’ रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार first appeared on Common Pick.