नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में 1 फरवरी से पुरानी गाड़ियों को जब्त करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रदूषण फैलाने वाली पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पहले ही रद्द किया जा चुका है। प्रशासन ने बार-बार चेतावनी भी दी है कि 10-15 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करवा दें। इसके बावजूद रोड पर चलने वाली पुरानी गाड़ियों को अब जब्त किया जाएगा। यह कार्रवाई 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियो के खिलाफ की जाएगी।
नोएडा परिवहन विभाग ने पुरानी गाड़ियों को जब्त करने के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। 1 अक्टूबर 2022 से गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल की 15 साल और डीजल की 10 साल पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के बाद अब परिवहन विभाग यह कार्रवाई शुरू कर रहा है। गौतमबुद्ध नगर में यूपी 16 से यूपी 16 जेड से शुरू होने वाले नंबर इन 15 साल पुराने वाहनों की श्रेणी में आते हैं।
एनजीटी के आदेश के बाद गौतमबुद्ध नगर में परिवहन विभाग ने 15 साल पुरानी 1,19,612 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कैंसल किया है। नोएडा में अब ऐसी गाड़ियां दिखने पर इनको जब्त करने का विशेष अभियान शुरू हो जाएगा। परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि 15 साल से ज्यादा पुरानी सभी गाड़ियों को नोटिस 2 माह पहले ही जारी किया जा चुका है। ऐसे वाहन मालिकों को स्क्रैप पॉलिसी के तहत छूट या परिवहन विभाग की तरफ से एनओसी लेकर दूसरे जिले में वाहन ले जाने की छूट है। ऐसे वाहन स्वामी की तरफ से स्क्रैप पॉलिसी वा एनओसी को लेकर अपेक्षा के अनुरूप दिलचस्पी ना दिखाए जाने के कारण ही विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
The post नोएडा में पेट्रोल-डीजल की पुरानी गाड़ी चलाने वाले सावधान, 1 फरवरी से जब्त हो सकती है first appeared on Common Pick.