भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम का कारवां अब इंदौर के बाद रांची पहुंच चुका है। जहां से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज़ का पहला मुकाबला 27 जनवरी यानि शुक्रवार को खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में होगा।
कहां और कैसे देखें
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज़ का पहला रांची में होगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 3 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स – 1 पर अंग्रेजी में और स्टार स्पोर्ट्स 4 और 5 पर तमिल तेलगु में देख सकते हैं। इसके अलावा आप सभी डीडी स्पोर्ट्स पर भी यह मैच लाइव देख सकते हैं।
वही यदि आप मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर पर मैच देखते है तो इसके लिए आपको हाॅट स्टार डाउनलोड करना होगा। जहां इसकी मेम्बरशिप लेकर आप कई भाषाओं मेें मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। वही आपको बता दें कि मैच का प्रसारण 6 बजे से शुरू होगा। वही अगर आप jio के ग्राहक है टी आप JIOTV पर इसका लुत्फ़ उठा सकते है.
ALSO READ:वीरेंद्र सहवाग की पत्नी के सामने बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी भरती हैं पानी, खूबसूरती में ऐश्वर्या राय भी हैं फेल
भारत ने जीती एकदिवसीय सीरीज़
इसके अलावा आपको बता दें कि भारतीय टीम यह तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ 3-0 से (IND vs NZ) जीतकर यहां पहुंची है। भारतीय टीम ने अंतिम मैच में न्यूजीलैंड की टीम को इंदौर में 90 रनों से शिकस्त दे दी थी। इस मैच में भारत की ओर से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शतक लगाया था जबकि न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन काॅनवे ने शतक लगाया था।
वही मैच में भारत की ओर से तीन विकेट लेने वाले शादुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शुभमन गिल को मिला। उन्होंने सीरीज में 360 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 160 का रहा। शुभमन ने इसी के साथ भारत की ओर से तीन मैचों की सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
ALSO READ:IND vs NZ: शुभमन गिल बने नंबर 1 बल्लेबाज! बाबर आजम के 7 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा, खौफ में पाकिस्तान