Gonda News: भर्ती अधिकारी बालकेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती चयन कार्यक्रम हेतु भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एस आई एस के संयुक्त तत्वाधान में भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंप जिला के समस्त विकास खण्ड में समय प्रातः 10:10 से 03 बजे तक भर्ती कैंप का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जा रहा है। बेरोजगार को रोजगार से जोड़ने के लिये सरकार की मुहिम को साकार करने के लिये कोविड-19 की गाइडलाइन की पालन, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखकर और मास्क लगाकर इच्छुक बेरोजगार की अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10 वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष, लम्बाई 170 सेंटीमीटर, आवेदन कर सकते है। जो दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवी की मार्कसीट की फोटोकापी एवं आधार कार्ड की फोटोकापी के साथ उपस्थित हो सकते है। कब, कहां होगा आयोजन विकासखंड झंझरी में 27 जनवरी,इटियाथोक में 28 जनवरी, बेलसर में 30 जनवरी, करनैलगंज में 31 जनवरी, छपिया में 01 फरवरी, हलधरमऊ में 02 फरवरी, बभनजोत में 03 फरवरी, मनकापुर में 04 फरवरी, नवाबगंज में 06 फरवरी, मुजेहना में 07 फरवरी, कटरा बाजार में 08 फरवरी, तरबगंज में 09 फरवरी,पड़रीकृपाल में 10 फरवरी, रुपईडीह में 11 फरवरी, वजीरगंज में 13 फरवरी तथा परसपुर में14 फरवरी 2023 को रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा ।
इसे भी पढ़े: UP News: अब घर बैठे वेब पोर्टल पर आरटीआई दाखिल कर पायें जानकारी