पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के बाद से बीसीसीआई ने बहुत कुछ बदलने का मन बना लिया है. सबसे पहले बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देने का फैसला किया है. ऐसे में वरिष्ठ खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ेगा. वरिष्ठ खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली शामिल हैं.
इस वक्त भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज चल रहा है जिसमे से एक बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है.
इस फ़ॉर्मेट से कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
अपडेट यह है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही एक फार्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. यह फ़ॉर्मेट सम्भवत: टी20 का फ़ॉर्मेट हो सकता है. बीसीसीआई के बड़े अधिकारी ने कहा है कि,
‘यह भविष्य की कप्तानी के बारे में बात करने का समय नहीं है. रोहित हमारे कप्तान हैं और इसके बाद की किसी भी चीज पर वर्ल्ड कप के बाद चर्चा की जाएगी. रोहित वर्ल्ड कप के बाद अपने भविष्य पर फैसला ले सकते हैं. हार्दिक को एकदिवसीय मैचों की उप-कप्तानी इस विचार के साथ दी गई है कि वह भविष्य में कार्यभार संभाल सकते हैं.’
ALSO READ: सीरीज पर कब्ज़ा के बाद पूरी तरह से बदला तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI! अब ऐसी होगी रोहित शर्मा की संभावित XI
रोहित के बाद किसे मिलेगी कमान
रोहित शर्मा अगर संन्यास लेते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा यह सवाल सबसे बड़ा बना हुआ है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि हार्दिक पंड्या वाइट बाॅल क्रिकेट में रोहित शर्मा का जगह ले सकते हैं. बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया है कि
‘केएल राहुल टेस्ट में उप-कप्तान हैं और इससे आप उत्तराधिकार योजना को समझ सकते हैं. पुजारा और ऋषभ दोनों वहीं हैं. इसलिए, उप-कप्तानी में विकल्पों की कोई कमी नहीं है.’
उन्होंने आगे कहा,
‘हार्दिक बतौर कप्तान अच्छा कर रहे हैं. वह युवा हैं और केवल बेहतर ही होंगे. फिलहाल तो रोहित के बाद उन्हें देखने के लिए उनसे बेहतर कोई विकल्प नहीं है. उन्हें समर्थन दिया जाना चाहिए.’
ALSO READ: कौन है दुनिया का मौजूदा समय का सबसे ज्यादा खौफनाक गेंदबाज, बल्लेबाज के छुटते हैं पसीना, भारत के दीवार चेतेश्वर पुजारा ने बताया नाम