फिल्म विवाह साल 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अमृता राव के एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए थे एक और कलाकार थी उसका नाम फिल्म में छोटी था। छोटी यानी की अमृता प्रकाश ने विवाह की पूनम यानी कि अमृता राव की छोटी बहन का रोल प्ले किया था। ऐसे तो अमृता प्रकाश ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है, लेकिन विवाह से उन्हें जबरदस्त सफलता मिली।
अमृता राव शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म विवाह जब किया था तब उनकी उम्र 19 साल की थी और आज 33 साल की हो चुकी हैं। ऐसे में उनका पूरा लुक बदल चुका है आज हम आपको दिखाएंगे कि विवाह की छोटी कितनी बड़ी और कैसी दिखती हैं।
View this post on Instagram
A post shared by ❥𝘽𝙚𝙨𝙩 𝙊𝙛 𝘽𝙤𝙡𝙡𝙮𝙬𝙤𝙤𝙙 ✶ (@bollywoodguru_)
Shahid Kapoor की साली का बदल गया है पूरा लुक
View this post on Instagram
A post shared by Amrita Prakash (@amoopointofview)
बता दें कि विवाह की छोटी यानी कि अमृता प्रकाश का जन्म 12 मई 1987 को जयपुर में हुआ था फिर उनका परिवार मुंबई में आ गया और उन्होंने मुंबई में सिटी कॉलेज से कॉमर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन मास्टर की डिग्री ली।
4 साल की उम्र से यह काम करना शुरू किया
View this post on Instagram
A post shared by Amrita Prakash (@amoopointofview)
बता दें कि अमृता प्रकाश ने महज 4 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। वह डाबर, ग्लूकॉन डी जैसे कई विज्ञापनों का ऐड शूट कर चुकी हैं। वहीं 2001 में फिल्म तुम बिन में बताओ चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में कदम रखा। उसके बाद में कई सारे मलयालम फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं।
वह 2006 में आई फिल्म विवाह में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की साली और अमृता की बहन का रोल प्ले किया था। जिसमें उनका नाम छोटी था। उसके बाद उन्होंने कोई मेरे दिल में है और एक विवाह ऐसा भी जैसी फिल्मों में काम किया। जब उन्होंने विवाह किया था तब वह 19 साल की थीं अब उनका लुक बदल गया है और लोग पहचान नहीं पा रहे हैं कि वह छोटी हैं।
अमृता प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव जाती है ना अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें-मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी की खूबसूरती के आगे फेल हैं अमिताभ बच्चन की एक्स प्रेमिका रेखा, देखें फोटो
View this post on Instagram
A post shared by Amrita Prakash (@amoopointofview)
ये भी पढ़ें-इन एक्ट्रेसो के पति को देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, किसी ने देखते ही कहा बेमेल तो किसी ने कहा Gold Digger