भारत ने न्यूजीलैंड सीरीज की शुरुआत जीत से की है. पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया है. लेकिन इस जीत से टीम के कप्तान रोहित शर्मा बहुत खूश नही है. दरअसल भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 350 रन का लक्ष्य रखा था.
ऐसे में सभी उम्मीद कर रहे थे कि भारत इस मैच को लंबे अंतर से जीतेगा. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही साधारण गेंदबाजी की जिससे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मैच में इतने करीब आ गए. इसी बात को लेकर कप्तान रोहित शर्मा भड़के हुए है.
रोहित शर्मा ने गुस्से में कह दी ये बात
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा है कि,
‘ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह से माइकल ब्रेसवेल बल्लेबाजी कर रहे थे और जिस तरह से बल्ले पर गेंद आ रही थी, वह माइकल ब्रेसवेल की क्लीन बॉल स्ट्राइकिंग थी. हम जानते थे कि अगर हम अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तो हम तब तक ठीक रहेंगे जब तक कि हम वास्तव में गेंद से फिसले नहीं. दुर्भाग्य से ऐसा ही हुआ. मैंने टॉस में कहा था कि मैं खुद को चुनौती देना चाहता हूं. यह वैसी स्थिति नहीं थी जिसकी मुझे उम्मीद थी लेकिन ऐसा होता है.’
ALSO READ:IND vs NZ: भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, चोटिल हुआ टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर, दूसरे वनडे से बाहर होना तय!
शुभमन की बल्लेबाजी से खुश हैं कप्तान रोहित शर्मा
मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया. इस पारी के बाद रोहित शर्मा ने कहा है कि,
‘शुभमन गिल वास्तव में अच्छा कर रहा है. वह जिस फॉर्म में था, हम उसका फायदा उठाना चाहते थे और इसलिए हमने श्रीलंका सीरीज में उसका समर्थन किया. फ्री-फ्लोइंग बैटर और यह देखना काफी रोमांचक है. सिराज सिर्फ इस खेल में ही नहीं बल्कि रेड-बॉल, टी20 फॉर्मेट और अब वनडे में भी शानदार रहे हैं. यह देखना वाकई अच्छा है कि वह गेंद के साथ क्या करता है. वह जो करना चाहता है उस पर अमल कर रहा है और वह अपनी योजनाओं को लेकर बहुत स्पष्ट है. यह कैसा होना चाहिए.’
ALSO READ: IND vs NZ: चोट या खराब फॉर्म? जानिए किस वजह से हुई युजवेंद्र चहल की टीम इंडिया से छुट्टी