आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला गया. यह मैच कई तरीकों से ऐतिहासिक रहा. इस मैच में भारत के तरफ से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. शुभमन ने अपने पारी में 149 गेंदो में 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रनों की पारी खेली. शुभमन की इस पारी की मदद से भारत 50 ओवर में न्यूजीलैंड के सामने 350 रन का लक्ष्य रख पाया. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस मैच में शुभमन गिल 45 रन पर ही आउट होने से बचे थे.
शुभमन को 45 रन पर मिला था जीवनदान
शुभमन गिल जब 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब पारी का 19वां ओवर चल रहा था. यह ओवर माइकल ब्रेसवेल कर रहे थे. उनकी ओवर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल (Shubman Gill) आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते है लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकिन विकेटकीपर टाॅम लेथम के तरफ चली जाती है.
अब टॉम लाथम के सामने शुभमन गिल को आउट करने के दो-दो चांस थे, वह कैच आउट भी कर सकते थे और साथ ही स्टंपिग भी कर सकते थे. लेकिन लाथम ना कैच पकड़ सके और ना ही स्टंपिग कर सके. पूरे घटनाक्रम का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहाँ देखें वो वीडियो
Kismat ke ghode per sawar the gill pic.twitter.com/MagcQ8QZn8
— Saddam Ali (@SaddamAli7786) January 18, 2023
ALSO READ:IND vs NZ: “सच कहूं तो उसने….” 12 रनों से रोमांचक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को नजरअंदाज कर इन्हें दिया इस जीत का पूरा श्रेय
शुभमन गिल का दोहरा शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत किया. हालांकि रोहित शर्मा सिर्फ 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन शुभमन गिल ने अपना समय लिया और पहले शतक और बाद में दोहरा शतक लगा दिया. शुभमन ने अपने पारी में 149 गेंदे खेली, जिसमे उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रनों की पारी खेली.
शुभमन गिल का साथ सुर्यकुमार यादव 31 और हार्दिक पंड्या ने 28 रन बनाकर दिया. इन पारियों की मदद से भारत ने 300 रन के लक्ष्य को पार किया. शुभमन गिल ने सबसे कम उम्र मे दोहरा शतक लगा कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
ALSO READ: IND vs NZ: “भारत ने हमे…..” हारकर भी दिल जीत ले गये न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम, भारत के लिए कही ऐसी बात जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल