आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखा दिया है. भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 स्कोरबोर्ड पर लगा दिया है. भारत के तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने मौके का फायदा उठाते हुए शानदार दोहरा शतक लगा दिया है. लेकिन वही ईशान किशन इस मैच में सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
शुभमन गिल ने किया कमाल की बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत किया. हालांकि रोहित शर्मा सिर्फ 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन शुभमन गिल ने अपना समय लिया और पहले शतक और बाद में दोहरा शतक लगा दिया.
शुभमन गिल ने अपने पारी में 149 गेंदे खेली जिसमे उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल का साथ सूर्यकुमार यादव 31 और हार्दिक पंड्या ने 28 रन बनाकर दिया. इन पारियों की मदद से भारत ने 300 रन के टार्गेट को पार किया. कुछ ही दिन पहले दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन इस मैच में साधारण रहे.
ईशान किशन नही चले
ईशान किशन ने कुछ ही दिन पहले बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. उनके फैंस लगातार बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट को ट्रोल कर रहे थे कि आखिर ईशान को खिलाया क्यों नही जा रहा है. लेकिन जब बीसीसीआई ने ईशान को मौका दिया तब ईशान 14 गेंदो में सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद से अब फैंस ईशान को ही ट्रोल कर रहे है.
लोग बोल रहे है कि ईशान किशन वनडे के लायक नहीं हैं. फैंस भी शुभमन गिल के शानदार पारी की जमकर तारीफ और ईशान किशन को खरीखोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं.
ALSO READ: “मौका बर्बाद करना कोई इससे सीखे”- ईशान किशन 5 रन पर मुंह छुपाते हुए OUT, फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
आइए पढ़ते हैं कि ईशान किशन पर लोग क्या बोल रहे हैं………
यहाँ देखें फैंस का रिएक्शन
Ek match mein masterclass and then 5-10 match mein failure. Consistency of Ishan Kishan.
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) January 18, 2023
Everyone who said to drop Shubman Gill and play Ishan Kishan after the Double Hundred should be ashamed of themselves. #ShubmanGill #Class #INDvNZ
— Vishal Yadav (@VishalY44691113) January 18, 2023
About what ??
— finding (@mediaculprit_) January 18, 2023
Never convinced with ishan kishan. He has no game, which will provide consistency. #INDvsNZ
— Puneet (@BizzPun) January 18, 2023
How sick a management could be to put Ishan Kishan & SKY together in the middle order of an ODI match?
— Samrat Jha (@samratorsam) January 18, 2023
Ishan kishan ko dekh ke aaisi feel aati ki woh KL rahul part 2 hai bole toh pressure game mai flop aur dead rubber mai super hit iss baar nahi chala toh yeh bhi nahi bol skta chance nahi mila wohi ek wk option hai iss series ka
— Lost Boy (@arjunmairh93) January 18, 2023
ALSO READ:वनडे के लगातार 2 मैचों में फ्लॉप होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा “मेरा इरादा…..
Backing Gill over Ishan Kishan was the right decision all along. #INDvNZ
— Naveen Peiris (@_Naviya_) January 18, 2023