सरफराज खान ने रणजी ट्राॅफी में एक और शतक लगाकर नेशनल सेलेक्शन कमेटी को करारा जवाब दिया है. सरफराज खान को हाल में ही हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सलेक्शन मे नजरअंदाज किया गया था. मुंबई के तरफ से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ सरफराज ने 125 रनों की पारी खेली है. सरफराज खान के इस पारी के बाद मुंबई के कोच अमुल मजुमदार ने उन्हें सलाम ठोका है.
कमाल था अमुल मजुमदार का रिएक्शन
जों ही सरफराज खान ने अपना शतक पूरा किया तों ही मुंबई के कप्तान अमुल मजुमदार अपनी कुर्सी से उठ गए. उन्होंने सरफराज खान के तरफ देखते हुए अपनी टोपी सर से हटा दी. यानि वह बताना चाहते थे कि हम आपके बल्लेबाजी से नतमस्तक हैं. अमुल मजुमदार का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
Mumbai coach Amol Muzumdar took cap off when Sarfaraz Khan scored the hundred.
He knows the pain. pic.twitter.com/hQiNUdnQL3
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2023
Sarfaraz Khan, The run machine. pic.twitter.com/jrFSR2IbQK
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2023
सरफराज खान का शानदार प्रदर्शन
अपने फर्स्ट क्लास कैरियर में सरफराज खान के अब तक 53 इनिंग में 3380 रन बनाए हैं. इस दौरान सरफराज अब तक 12 शतक और 9 अर्धशतक ठोके चुके हैं. उनका औसत 80.48 का रहा है, वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर भी 301 रन है.
इस दौरान सरफराज ख़ान का स्कोर कुछ इस प्रकार से है. 71*, 36, 301*, 226*, 25, 78, 177, 6, 275, 63, 48, 165, 153, 40, 59*, 134, 45, 5, 126*, 75, 20, 162, 15*, 28*, 125.
ALSO READ:Team India को न्यूजीलैंड के इन 3 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान, पाकिस्तान में कोहराम मचाने के बाद अब रोहित का तोड़ सकते हैं सपना
अमुल मजुमदार समझ सकते हैं सरफराज का दर्द
सरफराज खान के यह आंकड़े इस खिलाड़ी की काबिलियत और फॉर्म को दर्शा रहे हैं. गौरतलब यह भी है कि सरफराज के कोच यानी अमोल मजूमदार काफी हद तक उनका दुख समझते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अमोल मजूमदार ने भी रणजी में रनों का अंबार लगाया, हालांकि इसके बावजूद उन्हें इंडियन टेस्ट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला.
आप से बता दें कि रणजी ट्राॅफी में दिल्ली और मुंबई के बीच मैच चल रहा है. दिल्ली ने इस मैच मे टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज मुशीर खान सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सरफराज का शतक आया और मुबंई को राहत मिली.
ALSO READ: “बेटा टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है……” ईशान किशन ने बताया टेस्ट टीम में जगह मिलने पर पिता ने कही ये बात