सोशल मीडिया पे एक जवान की तरफ से ख़राब खाने की शिकायत को लेके आये एक विडियो को लेके जमकर हंगामा हुआ है और उसके बाद गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी करके अर्धसैनिक बलों के लिए सोशल बैन कर दिया है.
अब नए निर्देशों के मुताबिक पैरामिलिटरी का कोई भी जवान बिना अधिकारिक निर्देश के कोई भी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकता. यदि कोई भी जवान ट्विटर, फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर तस्वीर या वीडियो पोस्ट करना चाहता है तो उसे अपनी फोर्स के डायरेक्टर जनरल से आदेश लेना होगा.
यह भी पढ़ें: सुरक्षा के लिए हरदम तैयार पर घटिया खाना खाने को लाचार
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने नई गाइडलाइन्स में बताया कि सेना की सुरक्षा में कोई दिक्कत न आये इसलिए ये कदम उठाने ज़रूरी हैं, हालाँकि कोई भी सैनिक अपनी व्यकितगत पोस्ट बिना किसी रोक टोक के कर सकता है.
क्या है नई गाइडलाइन में:
1. अर्धसैनिक बल के जवानों को फोटो या वीडियो पोस्ट करने के लिए डायरेक्टर जनरल से इजाजत लेनी होगी.
2. सभी जवानों को स्मार्टफोन मुहैया कराए जाएंगे, जिसकी मदद से जवान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेंगे.
3. कोई भी जवान सुरक्षा से संबंधित पोस्ट शेयर नहीं कर सकता है.
4. साथ ही सिक्रेट मिशन की कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी है.
5. कोई भी जवान या अधिकारी गोपनीय सूचनाओं को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट नहीं कर सकता.
6. ये निर्देश CRPF, RPF, CISF और BSF सहित सभी पैरामिलिटरी फोर्स के लिए है.
7. कोई भी जवान फोटो क्लिक करके ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सअप, यू-ट्यूब, लिंकडिन पर पोस्ट नहीं कर सकता.
सोशल मीडिया पे बीएसएफ के एक जवान तेज बहादुर यादव द्वारा की गयी ख़राब खाने की शिकायत के बाद कई जवानों ने बहुत सारी शिकायतें की, और एक जवान ने तो यह तक बताया कि सेना के अधिकारी जूते पॉलिस कराते हैं.