टीम इंडिया (Team India) में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी कई खिलाड़ियों को जब मौका नहीं मिलता है तो वह अपने आपको रोक नहीं पाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल एक खिलाड़ी का रहा जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया.
इस तूफानी बल्लेबाज को उम्मीद थी कि इन्हें मौका दिया जाएगा पर जब चयनकर्ताओं द्वारा इनके पक्ष में फैसला नहीं लिया गया तो यह अपने आप को संभाल नहीं पाए.
इस खिलाड़ी का छलका दर्द
हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं सरफराज खान है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए नहीं चुने जाने पर निराशा जाहिर की है.
सरफराज खान ने कहा कि
“उन्हें चयनकर्ताओं द्वारा कहा गया था कि तुम्हारे अच्छे दिन आएंगे और जल्द आएंगे, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी टीम में मौका नहीं मिला.”
टीम से बाहर होते ही रोने लगे सरफराज खान
टीम इंडिया (Team India) का जैसे ही ऐलान हुआ उसके बाद सरफराज खान को यकीन नहीं हो रहा था कि उनके साथ ऐसा हो गया है. उन्होंने बताया कि
“मैं पूरी तरह से अकेला हो गया था और मैं खूब रोया था, क्योंकि कहने के बाद भी मेरा चयन नहीं हुआ था.”
उन्होंने बताया कि
“मुंबई के होटल में भी चेतन शर्मा से उनकी मुलाकात हुई थी और उन्होंने कहा था कि निराश ना हो, आपको मौका मिलेगा पर ऐसा कुछ नहीं हुआ.”
आपको बता दें कि सरफराज खान ने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 3380 रन बनाए हैं, जिसके बाद उन्हें लगातार मौके की तलाश है.
ALSO READ:मैच से 1 दिन पहले BCCI ने बदली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम, ये खिलाड़ी हुआ बाहर, तो इन्हें मिला मौका
सरफराज की जगह सूर्यकुमार को दिया गया मौका
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में सरफराज खान की जगह सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है.
सूर्यकुमार यादव एक शानदार बल्लेबाज हैं, जो टीम इंडिया (Team India) के लिए हर फॉर्मेट में रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है.
ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे Rohit Sharma, ऐसी हो सकती है पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन