साल 2006 में एक छोटे से किरदार से अपना एक्टिंग करियर शुरु करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में रिलीज़ फिल्म ‘ओम शांती ओम’ में अपना पहला लीड रोल निभाया था। उन्होंने अपनी एक्टिंग से पर्दे पर कमाल कर दिया था। एक्ट्रेस की इस फिल्म को बहुत ज्यादा सपोर्ट मिला और आज के समय में वो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा खूबसूरत और सफल एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं। दीपिका ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। लेकिन फिर भी उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा और अपने गोल्स को हासिल किया। हाल ही में उनके बारे में एक खुलासा काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
वायरल खुलासे में दीपिका के बारे में बोला जा रहा है कि कैसे एक्ट्रेस को जान बूझकर काफी ज्यादा रिवीलिंग और छोटे कपड़े पहनाए गए थे। इस बार में खुद फैशन डिज़ाइनर ने खुलासा किया है। ये खुलासा साल 2012 में रिलीज़ उनकी फिल्म ‘कॉकटेल’ से जुड़ा है। एक तरफ जहां उनकी को-स्टार को नॉर्मल कपड़े पहनाए गए थे तो वहीं दीपिका के सभी कपड़े काफी ज्यादा रिवीलिंग थे। वायरल हो रहे इस खुलासे पर फैंस के भी काफी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by (@bollyish)
बता दें कि फिल्म ‘कॉकटेल’ को नामी डायरेक्टर होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया था। वहीं इस फिल्म में यूज़ होने वाले सारे कपड़े उनकी पत्नी और मशहूर डिज़ाइनर अनीता श्रॉफ अदजानिया ने डिज़ाइन किए थे। उन्होंने अपने इस खुलासे में बताया है कि फिल्म में काम करने वाले सभी किरदारों को उनके रोल के मुताबिक ही कपड़े मिले थे। वहीं, दीपिका पादुकोण का रोल उस फिल्म में काफी ज्यादा मूडी, बेफिक्र और बिंदास था। जिसके चलते उनके लिए इसी तरह के कपड़े डिज़ाइन किये थे। जो थोड़े रिवीलिंग थे। एक्ट्रेस का नाम फिल्म में ‘वेरोनिका’ था। जो अपने आप को अट्रैक्टिव दिखाने में बिलीव करती है। साथ ही उसे फैशन की समझ भी है, इसलिए विरोनिका उर्फ दीपिका के लिए इन कपड़ों का चुनाव किया गया था।
View this post on Instagram
A post shared by 𝘼𝙝𝙢𝙚𝙙 ꨄ (@aahmedits)
फिल्म के मुताबिक, विरोनिका को अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करना पसंद था। उनकी को-स्टार डायना पेंटी थी। जिन्होंने मीरा का करिदार निभाया था। मीरा काफी ज्यादा सीधी-साधी लड़की होती है, जो दिल्ली से लंदन भारतीय कपड़ों में आ जाती है। फिर समय के साथ वो भी वेस्टर्न कपड़े पहनने लगती है। मीरा काफी ज्यादा शर्मीली थी और उसे अपनी बॉडी दिखाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। इसलिए उसका लुक ऐसा था, जिसने थोड़ा कन्सर्वेटिव टच दिया था।
The post दीपिका पादुकोण ने सालों बाद बताई सच्चाई, कहा – इस फ़िल्म में मुझे जबरन रिलीविंग ड्रेस पहनाई ताकि हीरो मेरे साथ… appeared first on Moto News.