भारत और श्रीलंका के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें कई खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा मौका दिया गया है. कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी जगह सुरक्षित कर ली है. वहीं कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर बीसीसीआई (BCCI) ने अपना सर पकड़ लिया है.
आज हम टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका देकर बीसीसीआई ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है.
इस खिलाड़ी को टीम में मौका देकर की गलती
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं श्रेयस अय्यर है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल दिखा कर एक बार फिर टीम इंडिया में मौका पाया है पर वह इस मौके का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में वह केवल 28 रन बनाकर आउट हुए जहां गेंदबाज ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ खिलाड़ी को ड्रॉप करके श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई (BCCI) ने मौका दिया जो फैसला गलत साबित हुआ.
टीम इंडिया के लिए बना बड़ा विलेन
श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की जगह नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिन्होंने टीम इंडिया की नैया डूबा दी. ऐसे में यह तय है कि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को बाहर बिठाकर सूर्यकुमार यादव को टीम में मौका दे सकते हैं जो मैदान पर चारों तरफ चौके- छक्के की बरसात कर सकते हैं.
ALSO READ:ऋषभ पंत की जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है ये खिलाड़ी! टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए ठोक दिया बड़ा दावा
टीम इंडिया से पत्ता कटना तय
बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को मौका देकर बहुत बड़ी गलती कर दी है जिसे दोबारा दोहराना नहीं चाहेगी. ऐसे में यह माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने में सफल नहीं हो पाए.
आपको बता दें कि अभी तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए सात टेस्ट, 42 वनडे और 49 टी-20 मैच खेला हैं और वह आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते नजर आते हैं.
ALSO READ: इन 3 खिलाड़ियों की भारतीय टीम से परमानेंट छुट्टी कर सकते हैं पृथ्वी शॉ