भारतीय क्रिकेट टीम में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले तो आज कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला है। जहां टीम इंडिया ने शानदार जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से इस सीरीज पर कब्जा जमाया है। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मैं आज के मुकाबले में 123 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 6 छक्के शामिल हैं। लंबे समय के बाद मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को आज नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतारा गया था।
रोहित शर्मा ने पहले से ही बता दिया था नंबर
मैच खत्म होने के बाद राहुल ने बयान देते हुए बताया कि कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें साफ तौर पर नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने के लिए कह दिया था। उन्होंने कहा कि
“एक चीज जो मुझे नंबर-5 पर बल्लेबाजी में बहुत अच्छी लगती है वह यह है कि आप बल्लेबाजी के लिए जल्दबाजी नहीं करते (ओपनर की तुलना में). अगर टीम को मुझसे एक निश्चित स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी करने की जरूरत होती है तो मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के मुताबिक ऐसा करने की कोशिश करता हूं. टीम जो चाहती है उसे करने की कोशिश करने की मेरी मानसिकता रही है. कप्तान रोहित बहुत स्पष्ट हैं”
श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल का धमाकेदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हुए नजर आए। केएल राहुल ने जो नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया। तो वहीं उन्होंने 103 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 64 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली।
बता दें कि आज के मुकाबले में कुलदीप यादव ने भी बड़ी भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
Read More : TEAM INDIA के इस क्रिकेटर को बचपन में हुआ था अपने कोच की बेटी से प्यार, 15 साल बाद उसी से की शादी
भारत ने अपने नाम की सीरीज
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 4 विकेट के साथ शानदार जीत को अपने नाम किया है। श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले में 39.4 ओवर में 215 रनों के स्कोर पर जहां सिमटकर रह गई, तो वहीं भारतीय टीम में 6 विकेट के नुकसान पर 43.2 ओवर में ही हासिल कर दिया इस तरह मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
Read More : सिडनी में शतक लगाने के बाद स्टीव स्मिथ ने लिया दिल तोड़ने वाला फैसला, बताया कब कर रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा