भारत ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 215 रन बना पाई. भारत के तरफ से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लेकर श्रीलंका को बड़ा स्कोर नही बनाने दिया. जवाब में भारतीय टीम भी संघर्ष करते हुए इस टोटल को चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. भारत के तरफ से केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली.
कुलदीप यादव की कमाल की गेंदबाजी
पिछले मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल को खिलाया था. लेकिन चहल अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित नही कर सके इसलिए दूसरे एकदिवसीय मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को मौका दिया. कुलदीप यादव ने दूसरे मैच शानदार गेंदबाजी की जिससे उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
पिछले मैच के शतकवीर दासुन शानाका कुछ खास नही कर सके और कुलदीप यादव के फिरकी के आगे 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कुलदीप यादव ने इसके बाद तक कुशल मेडिंस, असलंका और शनाका को आउट किया है. कुलदीप यादव के इस शानदार प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को आज पूरे दिन दबाव में रखा है.
Kuldeep, enough man. Don’t pick so many wickets. With 3 wkts already the odds of u being dropped for the next match are really high #DoddaMathu #CricketTwitter #INDvSL
— Dodda Ganesh | ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ (@doddaganesha) January 12, 2023
पिछली बार हुए थे बाहर
पिछली बार कुलदीप यादव ने जब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला था तो उन्होंने उसमे शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट हासिल किए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था. लेकिन हैरानी की बात यह है कि कुलदीप को अगला मैच खेलने को नही मिला था. इसलिए कुछ पूर्व क्रिकेटर एक बार फिर से बीसीसीआई पर तंज करने लगे हैं.
ALSO READ:IND vs SL: केएल राहुल ने बताया धीमी बल्लेबाजी की वजह, भारत के टॉप ऑर्डर की नाकामी पर बोल गये ये बड़ी बात
गणेश ने बीसीसीआई पर कसा तंज
डोडा ने कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के बाद अपने ट्वीट के जरिए बीसीसीआई पर तंज कसने की कोशिश की है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कुलदीप को लगातार बाहर करते रहने की आलोचना की है. गणेश ने अपने ट्वीट में कटाक्ष करते हुए लिखा,
‘कुलदीप, बस करो. ज्यादा विकेट मत लो, वैसे भी 3 विकेट लेकर तुमने अगले मैच से बाहर होने की संभावना बढ़ा दी है.’
ALSO READ: श्रीलंका सीरीज के साथ ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर अब संन्यास ही बचेगा आखिरी रास्ता!