करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण 7 के नए एपिसोड में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन एक साथ नजर आ रहे हैं। इस बीच दोनों अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करते नजर आए। हालांकि टाइगर श्रॉफ ने शो में अमिताभ बच्चन और रेखा के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिससे उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी। वहीं टाइगर की ये बात सुनकर करण जौहर हैरान रह गए.
जी दरअसल शो के दौरान करण अपने मेहमानों के साथ तरह-तरह के गेम भी खेलते हैं. इनमें से एक राउंड में क्विज गेम होता है, जिसमें सवाल पूछने पर दोनों सेलेब्स को बटन दबाकर जवाब देना होता है। इस दौर में जब करण ने पूछा कि क्या कोई ऐसी अभिनेत्री है जिसने अमिताभ बच्चन की मां और प्रेमी की भूमिका निभाई है? तब कृति सेन ने जवाब दिया कि मैं इस बारे में बहुत निश्चित नहीं हूं। लेकिन टाइगर ने बजर दबा कर जवाब दिया- रेखा मैम? यह सुनकर करण भी चौंक गए और बोले- क्या?
इसके बाद करण जौहर ने उनका सीना थाम लिया और कहा नहीं… और फिर जोर-जोर से हंसने लगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि रेखा जी ने कभी उनकी मां का रोल नहीं किया. वहीदा रहमान ने उनकी मां और प्रेमी की भूमिका निभाई। राखी और शर्मिला टैगोर भी। उस पर टाइगर ने कहा कि मैं यही सोच रहा था। इसके बाद फिर करण ने उनका मजाक उड़ाया और कहा कि अच्छा, आपने ऐसा सोचा?
आपको बता दें कि वहीदा रहमान ने फिल्म ‘कभी कभी’ में अमिताभ बच्चन की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने ‘नमक हलाल’ और ‘त्रिशूल’ में भी उनकी मां की भूमिका निभाई। इसके अलावा राखी ने ‘कभी कभी’, ‘त्रिशूल’ और ‘काला पत्थर’ समेत कई फिल्मों में अमिताभ की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था। इसके बाद वह ‘शक्ति’ और ‘लावारिस’ जैसी फिल्मों में उनकी मां भी बनीं। ऐसा ही कुछ हुआ एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ।
The post अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते का टाइगर श्रॉफ ने खोली पोल, करण जौहर भी हैरान appeared first on Moto News.