इस वक्त भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया है. वहीं दूसरे वनडे मुकाबले को लेकर यह कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगें. दरअसल पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को मौका नहीं दिया गया था और अगर दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं होता है, तो इन दोनों खिलाड़ियों को अभी इंतजार करना पड़ेगा.
प्लेइंग इलेवन में नहीं होगा बदलाव
दरअसल श्रीलंका और भारत (IND vs SL) के बीच हुए टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को मौका दिया गया था लेकिन जैसे ही वनडे सीरीज की शुरुआत हुई दोनों को बाहर बिठाया गया है. इसकी एक खास वजह यह है कि इस वक्त टीम में शुभ्मन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम इंडिया के लिए कमाल कर रहे हैं. यही वजह है कि श्रीलंका और भारत (IND vs SL) के बीच चल रही वनडे सीरीज में आगे भी रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों के साथ ही बढ़ना चाहेंगे.
इन खिलाड़ियों को भी किया जाएगा बाहर
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में केवल सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को भी बेंच पर बैठाया जा सकता है.
यह तय है कि दूसरे वनडे में भी रोहित शर्मा पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे, क्योंकि ओपनिंग बल्लेबाजों के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी शानदार कमाल दिखाया था.
ALSO READ:‘मुझे यकीन है उसका टाइम जरुर आएगा’, टीम इंडिया में सौतेला व्यवहार झेल रहे इस खिलाड़ी के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, रोहित-द्रविड़ को दिखाया आईना
गलत फैसला लेने से बचें
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 12 जनवरी को ईडन गार्डन में खेला जाएगा, जहां भारत ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
वहीं टीम इंडिया की यही कोशिश होगी कि दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करें. यही वजह है कि इस मुकाबले के लिए रोहित शर्मा ऐसा कोई फैसला नहीं लेंगे जो टीम के लिए गलत साबित हो.
ALSO READ: IND vs SL: दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका के लिए आई बुरी खबर, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ चोटिल, दूसरे वनडे में खेलना मुश्किल