श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय टीम ने अपना अंतिम मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. उस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ दिया था. उस समय सबका यह मानना था कि ईशान किशन ने अपनी जगह एकदिवसीय क्रिकेट में पक्का कर लिया है लेकिन हुआ कुछ और ही. बांग्लादेश दौरे के बाद ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में तो मौका मिला, लेकिन वह एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच से बाहर रखे गए.
सौरव गांगुली का बड़ा बयान
ईशान किशन के वापसी को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान दिया है. सौरव का कहना है कि ईशान किशन जल्दी ही टीम में वापसी कर सकते हैं. गांगुली का कहना है कि, ‘मुझे यकीन है कि ईशान किशन को जरूर मौका मिलेगा. उनका टाइम आएगा.’
किशन का दोहरा शतक नही था काफी
ईशान किशन ने 10 दिसंबर को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों पर 24 चौके और 10 छक्को की मदद से 210 रन बनाए. ईशान किशन का यह दोहरा शतक सबसे तेज दोहरा शतक बन गया था. इस पारी के बावजूद उन्हें भारत के अगले वनडे मैच में जगह नहीं मिली.
उनकी जगह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में शुभमन गिल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. शुभमन गिल को मौका इसलिए मिला क्योंकि वह पिछले 10 पारियों में 71 की औसत से रन बना रहे हैं.
ALSO READ:गौतम गंभीर ने अपनी 97 रनों की पारी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं बना पाया था विश्व कप 2011 फाइनल में शतक
रोहित-द्रविड़ पर करे विश्वास
वेंकटेश प्रसाद सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने गुवाहाटी वनडे में किशन को बाहर करने के टीम इंडिया के फैसले की आलोचना की. हालांकि गांगुली ने इस पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा.
गांगुली ने एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, ‘मुझे नहीं पता.. मेरे लिए यह कहना मुश्किल है. भारत में हमारे पास बहुत अधिक राय हैं, (मुख्य कोच) राहुल द्रविड़ और (कप्तान) रोहित शर्मा को फैसला करने दीजिए. जो लोग वास्तव में मैदान पर खेलते हैं, उन्हें वास्तव में यह तय करना चाहिए कि कौन बेस्ट है.’
ALSO READ:379 रन बना Prithvi Shaw ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी में आज तक ये कारनामा नहीं कर सके हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा