भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन एकदिवसीय मैचों के दूसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमें बुधवार को कोलकाता पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरूवार को खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमें के लिए काफी अहम रहने वाला है। यदि इस मैच में भारतीय टीम मैच जीतती है, तो टीम सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी।
यदि भारतीय टीम मैच जीतती है, तो सीरीज में भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी। आईये जानते हैं, इस मैच में कैसा रहेगा मौसम।
जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, दूसरे वन-डे मैच के दौरान मौसम एक दम साफ रहने वाला है। इस दिन अधिकतम तापमान 27° सेल्सियस रहेगा जबकि मिनिमम तापमान 15° सेल्सियस रहेगा। इस मैच में बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। दूसरे वनडे मैच में भी दूसरी पारी में ओस बहुत बड़ा फैक्टर बन सकती है।
वहीं अगर कोलकाता की पिच की बात करें तो ईडन गार्डंस की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। ऐसे में भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। भले ही कोलकाता की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल हो पर यह स्पिनरों को भी भरपूर मदद मिलती है। वहीं इस मैदान पर कई बार स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विकेट चटकाए हैं।
ALSO READ:गौतम गंभीर ने अपनी 97 रनों की पारी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं बना पाया था विश्व कप 2011 फाइनल में शतक
रोहित शर्मा ने खेली थी 264 रनों की पारी
वही आपको बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन में दोनों टीमों के बीच अब तक 5 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें भारतीय टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है जबकि एक मैच श्रीलंका जीता है। वही एक मैच में नो रिजल्ट रहा है।
वही आपको याद दिला दे कि कोलकाता वही मैदान है जहां साल 2014 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों का स्कोर बनाया था। रोहित शर्मा ने उस पारी से खंई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए थे। सभी क्रिकेट फैंस को रोहित शर्मा की वह पारी भी आज भी याद है। वें एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ ऐसी ही पारी खेलना चाहेंगे।
ALSO READ: दूसरे वनडे मैच में इन भारतीय खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिलेगा मौका, ये खिलाड़ी होंगे प्लेइंग इलेवन से बाहर