इस वक्त बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेला जा रहा है, जिसके 8 मुकाबले हो चुके हैं. हर बार की तरह इस बार भी यह सीजन विवादों में आ चुका है. इस बार इसकी सबसे बड़ी वजह शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हैं. दरअसल इस बार बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अपनी एक हरकत की वजह से चर्चा में आ चुके हैं, जो इस बार अंपायर से बहस करते देखे गए.
मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिस वजह से शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) सीधे डगआउट से चप्पल पहनकर मैदान पर पहुंच गए.
मैदान पर हुआ कुछ ऐसा
Typical #ShakibAlHasan, he is not happy, and making his point clear. Drama before a ball has been bowled in the 2nd innings between Barishal and Riders.
Watch #BangladeshPremierleague LIVE, only on #FanCode https://t.co/vLriRGlyZ2@BCBtigers#BPLOnFanCode #ShakibAlHasan pic.twitter.com/nqImQtv3ab
— FanCode (@FanCode) January 10, 2023
फार्च्यून बरिशाल और रंगपुर राइडर्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान एक घटना हुई जब फार्च्यून बारिशाल के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान शाकिब की टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए अनामुल हक बिजॉय और चतुरंगा डिसिल्वा क्रीज पर मौजूद थे. हालांकि दोनों यह निर्णय नहीं ले पा रहे थे कि स्ट्राइकर पर किसे रहना है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रकिबुल हसन के हाथ में गेंद थी और वह गेंदबाजी के लिए तैयार हो रहा था तो बाएं हाथ के बल्लेबाज डिसिल्वा स्ट्राइकर वाली साइड पर पहुंचे जिसके बाद पूरा नजारा बदल गया.
इस वजह से मैदान पर आए Shakib Al Hasan
दरअसल जैसे ही शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की टीम की तरफ से डिसिल्वा स्ट्राइकर पर पहुंचे तो उन्हें देखकर रंगपुर राइडर्स की टीम ने ऑफ स्पिनर मेहंदी हसन को गेंद थमा दी जिसके बाद फार्च्यून बारिशाल के बल्लेबाजों ने एक बार फिर अपने छोड़ बदल ली.
ऐसा होता देख एक बार फिर जौनपुर रंगपुर की टीम ने गेंद रकीबुल को थमा दी और यही देख कर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अपने आप को रोक नहीं पाए और अंदर बैठे डगआउट से वह सीधे मैदान पर घुस गए.
ALSO READ:पहले वनडे में तो जैसे तैसे मिल गई जीत अब दूसरे वनडे में नहीं सुधारी ये 3 गलतियां तो भारत की हार है पक्की
अंपायर से भी जाकर भिड़ गए
जब शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) डगआउट से सीधे मैदान पर आ गए और अपने बल्लेबाजों से बात की तो इस बीच अंपायर ने उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए कहा जिस पर अंपायर के साथ शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बहस करने लगे. हालांकि जब पूरा मामला शांत हो गया तो वह खुद-ब-खुद फील्ड से बाहर चले गए.
आपको बता दें कि कई बार खिलाड़ियों की यह हरकत उन पर भारी पड़ जाती है जिस वजह से उन्हें कई मैच से बैन भी कर दिया जाता है.
ALSO READ: भारत की जीत के बाद भी टीम इंडिया से खुश नहीं हैं कप्तान Rohit Sharma, दूसरे वनडे से पहले कह दी ये बड़ी बात