आज भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट के शतक की मदद से 373 रन का स्कोर बनाया. जवाब में श्रीलंकाई टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की और बड़े लक्ष्य का पिछा करते हुए 306 का स्कोर बनाया जिससे उनको यह मैच 67 रन हारना पड़ा.
भारतीय गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन
भारतीय टीम ने बल्लेबाजी तो खूबसूरती से की, लेकिन गेंदबाजी में भारतीय टीम की लुटिया एक बार फिर से डूब गई. भारतीय बल्लेबाज ने जब 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, तब सबको लग रहा था कि यह वन साइडेड मैच होने वाला है. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खूब मौके दिए. इस सूची में सबसे ख़राब गेंदबाजी मोहम्मद शमी की रही.
मोहम्मद शमी का साधारण प्रदर्शन
मोहम्मद शामी लंबे समय से कंधे की चोट के वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. श्रीलंकाई एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में उनको मौका दिया गया, लेकिन वह मैच में असफल रहे. उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में 67 रन देकर सिर्फ एक विकेट निकाला. शामी को अपने लाइन लेन्थ पर मेहनत करनी होगी नही तो उनका पत्ता विश्व कप से कट जाएगा.
ALSO READ:मिनी IPL में MI और Royals के बीच हुए पहले मुकाबले में MI की 8 विकेट से जीत, डेवाल्ड ब्रेविस ने ओपन करते हुए खेली तूफानी पारी
ऐसा रहा मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. जहाँ एक तरफ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 60 गेंदो में 11 चौके की मदद से 72 रनों की पारी खेली वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने 67 गेंदो में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 83 रनों की तेजतर्रार पारी खेली.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ दिया. विराट ने इस पारी में 87 गेंदो में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 112 रनो की पारी खेली. इन पारियों की मदद से भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचा.
374 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई टाॅप ऑर्डर को पवेलियन भेज दिया. सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने 4 और कुसल मेंडिस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका ने जरूर 72 रनों की उपयोगी पारी खेली. निशांका के अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 47 और दासुन शनाका ने शानदार शतकीय पारी खेली. दासुन शानाका ने 108 रनों की पारी खेली.
ALSO READ: “सचिन और विराट की तुलना कभी हो ही नहीं सकती” SACHIN से VIRAT की तुलना करने पर भड़के गौतम गंभीर, कोहली के बारे में बोल गये ये बड़ी बात