इस वक्त भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला चल रहा है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक लगाकर कमाल कर दिया है. यह शतक उनके लिए और भी ज्यादा खास इसलिए है, क्योंकि उन्होंने यह शतक लगाते ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
इतना ही नहीं अब तो यह भी कहा जा रहा है कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) इसी फॉर्म में चले तो तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है.
सचिन की बराबरी पर पहुंच चुके हैं विराट कोहली
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक बहुत बड़े रिकॉर्ड की बराबरी इस वक्त विराट कोहली (Virat Kohli) ने कर ली है. दरअसल घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तेंदुलकर 20 शतक के साथ सबसे टॉप पर हैं, जहां विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतक लगाकर इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अगर विराट कोहली एक और शतक लगाते हैं तो वहीं इस मामले में सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल सकते हैं.
जल्द टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 50 शतकों का रिकॉर्ड है. विराट कोहली (Virat Kohli) अभी तक वनडे में 45 शतक लगा चुके हैं. अगर इस साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में विराट कोहली 6 शतकीय पारी खेल लेते हैं तो यह तय है कि वह सचिन तेंदुलकर से भी एक कदम आगे पहुंच जाएंगे.
आपको बता दें कि श्रीलंका के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के साथ भी वनडे सीरीज खेलनी है और फिर एशिया कप होना है. यही वजह है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपने 50 शतक के रिकार्ड से काफी नजदीक है.
ALSO READ:जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक है 23 साल का ये भारतीय गेंदबाज, TEAM INDIA में हुआ राजनीति का शिकार, रोहित शर्मा ने दिखाया बाहर का रास्ता
इन खिलाड़ियों ने पहले वनडे में मचाया धमाल
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले वनडे मुकाबले में केवल 80 गेंदो में अपना शतक पूरा किया जहां कुल उन्होंने 87 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली.
इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के लगाए. इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी 83 रनों का योगदान दिया. वही ओपनिंग करने पहुंचे शुभ्मन गिल ने 70 रन और श्रेयस अय्यर ने 28 रन बनाए.
ALSO READ:हवा में उछल कर शेर की तरह मारी दहाड़, फिर हवा में बल्ला उठा VIRAT KOHLI ने किया कुछ ऐसा जीता 130 करोड़ भारतीयों का दिल