आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला गया. भारत ने इस मैच में श्रीलंका को हरा दिया. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शानदार शतक से 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 373 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में सिर्फ 306 रन बना सकी और मैच 67 रनों से हार गई.
भारत ने दिया था 374 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. जहाँ एक तरफ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 60 गेंदो में 11 चौके की मदद से 72 रनों की पारी खेली वही दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने 67 गेंदो में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 83 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ दिया.
विराट कोहली ने इस पारी में 87 गेंदो में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 112 रनो की पारी खेली. इसके बाद श्रेयस अय्यर 28 और केएल राहुल ने 39 रनों की उपयोगी पारी खेलकर विराट कोहली का अच्छा साथ दिया. इन पारियों की मदद से भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचा.
श्रीलंका के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज कसून रजिथा रहे, कसून ने 10 ओवर में 88 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वही दिलशान मधुशंका, शनाका, करुणारत्ने और धनंजय डी सिल्वा ने एक-एक विकेट प्राप्त किया.
ALSO READ: भारत-श्रीलंका पहले वनडे के बीच आई बुरी खबर, रोहित शर्मा के सबसे करीबी सदस्य ने दुनिया को कहा अलविदा, पत्नी रितिका का रो-रोकर बुरा हाल
रोहित शर्मा की ये गलती पड़ गई थी टीम इंडिया पर भारी
374 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई टाॅप ऑर्डर को पवेलियन भेज दिया. सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने 4 और कुसल मेंडिस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका ने जरूर 72 रनों की उपयोगी पारी खेली. निशांका के अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 47 और दासुन शनाका ने शानदार शतकीय पारी खेली. दासुन शानाका ने 108 रनों की पारी खेली.
भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज एक बार फिर से उमरान मलिक रहे. उमरान मलिक ने 8 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट अपने नाम किए.
रोहित शर्मा का टीम चयन बिलकुल भी समझ से परे है, भारत को इसी साल 50 ओवर का विश्व कप खेलना है और ऐसे में वो अपने मुख्य गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बजाय मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज के साथ गये. मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक तो असरदार रहे, लेकिन मोहम्मद शमी वो कारनामा नहीं कर सके, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
रोहित शर्मा आज श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का विकेट लेने में पूरी तरह नाकाम रहे ऐसे में अगर श्रीलंका को 4-5 ओवर और मिल जाता तो भारत को इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ जाता.
ALSO READ:जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक है 23 साल का ये भारतीय गेंदबाज, TEAM INDIA में हुआ राजनीति का शिकार, रोहित शर्मा ने दिखाया बाहर का रास्ता