सोशल मीडिया पर आइसलैंड क्रिकेट काफी एक्टिव रहता है। वह अक्सर क्रिकेट जगत में हो रही घटनाओं से जुड़े फनी ट्वीट करते हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है। अब एक ऐसा ही ट्वीट आइसलैंड क्रिकेट का एक बार फिर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा पर। जिसमें आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान की आल टाइम इलेवन चुनी है।
इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी को जगह मिली है तो कई बड़े खिलाड़ियों को बाॅटर बाॅटल बाॅय बनाया गया है। आईये नजर डालते हैं पाकिस्तान का आल टाइम प्लेइंग इलेवन पर।
इमरान खान को बनाया कप्तान
आइसलैंड ने अपनी ऑल टाइम टीम में जहीर अब्बास और सईथ अनवर को टीम के ओपनर के तौर पर चुना है। यह दोनों खिलाड़ी कई मैचों में पाकिस्तानी टीम के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। नंबर 3 पर टीम के लिए इंजमाम-उल-हक खेलते हुए नजर आएंगे। जिन्हें एकदिवसीय क्रिकेट का महान बल्लेबाज माना जाता है।
अगर हम मिडिल ऑर्डर में नजर डाले जाते हैं, तो मिडिल ऑर्डर में जावेद मियांदाद और मोईन खान को चुना है। इनके अलावा आइसलैंड ने पाकिस्तान के तीन महान आलराउंडर को भी अपनी टीम में शामिल किया है। जिनमें शाहिद अफरीदी, इमरान खान और वसीम अकरम शामिल है। जहां विश्व विजेता कप्तान इमरान खान को टीम का कप्तान बनाया गया है।
ALSO READ:रविचंद्रन अश्विन ने इरफान पठान और हार्दिक पंड्या नहीं इन्हें बताया भारतीय टीम का दूसरा कपिल देव
बाबर आजम को चुना बाॅटर बाॅटल बाॅय के रूप में
अब हम टीम की गेंदबाजी की बात करें तो आइसलैंड के अनुसार पाकिस्तान की गेंदबाजी की कमान वकार युनुस, इमरान खान, सकलैन मुश्ताक को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी है। यह सभी खिलाड़ी अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं।
आइसलैंड ने तीन खिलाड़ियों को बाॅटर बाॅटल बाॅय के रूप में चुना है। जिनमें इस दौर के महान बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम को भी शामिल किया है। बाबर आजम के अलावा टीम में ड्रिंक्स बाॅय के रूप में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक भी शामिल है।
पाकिस्तान ऑल टाइम इलेवन : सईद अनवर, जहीर अब्बास, इंजमाम-उल-हक, जावेद मियांदाद, मोहम्मद यूसुफ, इमरान खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मोईन खान (विकेटकीपर), वसीम अकरम, वकार यूनुस, सकलेन मुश्ताक।
ड्रिंक्स बॉय- बाबर आजम, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक
ALSO READ: IND vs SL: “शुक्रिया…..” 113 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने कोच राहुल द्रविड़ को नजरअंदाज कर इन्हें दिया इसका पूरा श्रेय