कल भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. एकदिवसीय सीरीज में एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया जिसमे उन्होंने सांकेतिक रूप से कहा कि एकदिवसीय सीरीज में शतकवीर सुर्यकुमार यादव बाहर रहेंगे.
रोहित शर्मा ने कही ये बात
नम्बर चार कौन खेलेगा, के सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,
‘सिरदर्द न होने के बजाय इसका होना एक बहुत बड़ा सिरदर्द है. हम देखेंगे कि वनडे क्रिकेट में किसने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और किन परिस्थितियों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. समस्या तब होती है जब आप विभिन्न स्वरूपों की तुलना करना शुरू करते हैं. पिछले 8-9 महीनों में जो कुछ हुआ है, हम उसे पकड़ने की कोशिश करेंगे. जिन लोगों ने वनडे में खेला है, उन्हें एक मौका मिलेगा, यह उतना ही आसान है.’
आप से बता दें कि पिछले 10 वनडे में श्रेयस अय्यर ने सुर्यकुमार यादव से कई गुना ज्यादा रन बनाया है, जिससे यह साबित होता है कि श्रेयस अय्यर को सुर्यकुमार यादव के आगे प्राथमिकता मिलेगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो
Captain @ImRo45 was all praise for youngsters @ShubmanGill & @ishankishan51 ahead of the #INDvSL ODI series starting tomorrow @mastercardindia pic.twitter.com/vlZyeGpChP
— BCCI (@BCCI) January 9, 2023
ALSO READ:शतकीय पारी खेलने के बाद भी सूर्यकुमार यादव की होगी टीम इंडिया से छुट्टी, ये खिलाड़ी लेगा टीम इंडिया में उनकी जगह
शुभमन गिल और ईशान किशन मे किसे मिलेगा मौका
सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित का साथी कौन बनेगा इस सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि,
‘ईशान किशन और शुभमन गिल दोनों ने वाकई अच्छा किया है. लेकिन यह उचित है कि हम गिल को अच्छा प्रदर्शन करने का मौका दें. हाल के मैचों में गिल ने काफी रन बनाए हैं. वहीं ईशान ने दोहरा शतक लगाया. मुझे पता है कि दोहरा शतक बनाने के लिए क्या करना पड़ता है. यह एक बड़ी उपलब्धि है. लेकिन सिर्फ उन लोगों के प्रति ईमानदार और निष्पक्ष रहने के लिए जिन्होंने इससे पहले वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम ईशान की भूमिका नहीं निभा पाएंगे, लेकिन पिछले 8-9 महीनों में जिस तरह से चीजें हुई हैं, उसे देखते हुए गिल को मौका देना उचित है. उन्होंने उस स्थिति में बहुत अच्छा काम किया है. ईशान बहुत दुर्भाग्यशाली है.’
ALSO READ: “IPL के लिए अब संन्यास ले ही ले तू” , देश के लिए खेलने से जसप्रीत बुमराह ने फिर किया इंकार, तो भड़के फैंस ने बूम बूम के साथ BCCI को सुनाई खरी-खोटी