इस साल भारतीय क्रिकेट जगत के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। भारत इस साल 12 साल बाद अपने घर में विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। भारतीय टीम के इस विश्व कप को जीतकर अपने 12 साल के विश्व कप के सूखे को खत्म करना चाहेगी। इस विश्व कप के लिए भारत ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। भारत के पूर्व क्रिकेटर भी विश्व कप के लिए अपनी अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।
अजय जडेजा ने चुने अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
इसी क्रम में हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भारत के लिऐ तीन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों का चयन किया। जडेजा ने कहा
“जसप्रीत बुमराह, आपको निश्चित रूप से चुनना है। मैं सिर्फ मौजूदा फॉर्म के लिए जा रहा हूं। उसके बाद मैं शमी के साथ जाऊंगा, कोई रास्ता नहीं है कि मैं उसे बाहर कर सकूं। मैं अर्शदीप सिंह के साथ जाऊंगा। सिराज के साथ नहीं।”
उन्होंने आगे कहा,
“हो सकता है कि इन सबके पिछले कुछ मैच अच्छे न रहे हों, लेकिन यही भविष्य है। आप जिस एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज को देख रहे हैं, वह नई गेंद से शानदार है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह पुरानी गेंद से इतना अच्छा है कि भारतीय टीम ने नई गेंद के बजाय पुरानी गेंद से उसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।”
ALSO READ: “सिर्फ वही विदेश में अच्छा खेलता है…..” ब्रायन लारा ने इस भारतीय खिलाड़ी के तारीफों के बांधे पूल
जडेजा ने अश्विन को फिर दिया मौका
अजय जडेजा ने एक बार आश्विन को चुना है। उन्होंने कहा,
“मैं विश्व कप में भारत में आर अश्विन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, क्योंकि मैच भारत में है। जहां स्पिन महत्वपूर्ण होगी। चहल, को अभी खेलने की जरूरत नहीं है। उनकी जगह एकदिवसीय में पक्कसे है। अगर अभी वो आराम भी करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है।”
वहीं भारत पिछले 10 सालों से आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट नहीं पायी है। भारत अपने 10 साल के इस सूखे को भी खत्म करना चाहेगी। भारत आखिरी बार धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्राॅफी का खिताब जीती थी। तब से भारतीय टीम टूर्नामेंट नहीं जीत पायी है। भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतकर इस सूखे को भी खत्म करना चाहेगी।
ALSO READ: आकाश चोपड़ा ने चुनी पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन, इन बड़े खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता