सूर्यकुमार यादव इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज हैं. कल खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी-20 में उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया. सूर्यकुमार यादव के टी20 कैरियर का यह तीसरा शतक था. दिलचस्प बात यह है कि सूर्यकुमार यादव का कैरियर पिछले साल ही शुरू हुआ था, लेकिन इतने ही दिनों में सूर्यकुमार ने अपने बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है.
सूर्या ने लगाया तीसरा टी20 शतक
सूर्यकुमार यादव साल 2022 के फाॅर्म को साल 2023 में भी जारी रख रहे हैं. सूर्या ने पिछले साल दो शतक लगाए थे और इस साल के शुरुआत के पहले ही महीने में एक और शतक लगा दिया है.
सूर्यकुमार यादव ने इस पारी में 51 गेंद में 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 112 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने इस पारी में हर क्रिकेटिंग शाॅट लगाया, लेकिन उन्होंने कुछ समय पहले बताया था कि वह इस दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज से यह शाॅट सीखना चाहते हैं.
किससे सीखना चाहते हैं सूर्या
सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस टीवी पर पोस्ट की गई ब्रेविस के साथ बातचीत के दौरान कहा,
‘मैं कभी-कभी आपको (ब्रेविस) कॉपी करने की कोशिश कर रहा हूं. जिस तरह से आप बल्लेबाजी करते हैं, आपको मुझे एक बात सिखानी होगी. आप कैसे करते हैं कि नो-लुक शॉट, नो-लुक सिक्स लगाते हैं. मैं बस आपसे यही सीखना चाहता हूं.’
ALSO READ:IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से पहले आई बुरी खबर, सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर पुरे सीरीज से बाहर, कप्तान की बढ़ी परेशानी
ब्रेविस ने दिया जवाब
इसके जवाब में ब्रेविस ने कहा,
‘मेरे लिए यह सम्मान की बात होगी, लेकिन मुझे आपसे बहुत सारे शॉट सीखने में भी खुशी होगी. मजेदार है कि मेरा नो-लुक शॉट बस हो जाता है, यह अजीब है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह बस हो जाता है.’
आप से बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस और सुर्यकुमार यादव आईपीएल के दौरान एक ही टीम से खेलते हैं. मुंबई इंडियंस ने इस बार दोनो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इस बार का आईपीएल मार्च के अंतिम सप्ताह या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगा. हर क्रिकेट प्रेमी सूर्यकुमार-ब्रेविस को साथ खेलते देखना चाहता है.
ALSO READ: बस करो सूर्या…’, सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी देख ‘पागल’ हो गया वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी, कहा अब शांत हो जाओ